Haryana Bawri : शाहजहां ने आगरा ही नहीं हरियाणा में भी बनाई थी ये खास जगहें, जानें क्या-क्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Bawri : शाहजहां ने आगरा ही नहीं हरियाणा में भी बनाई थी ये खास जगहें, जानें क्या-क्या हरियाणा में पानी (Haryana Bawri) को लेकर काफी समस्या सामने आती रहती है। हरियाणा के रोहतक जिलें में पानी की कमी आने से किस प्रकार पानी का बचाया जाता था। आइए जानते है इस खबर के बारे में-

हरियाणा के रोहतक जिलों में पानी की कमी आज की समस्या नहीं है। ये समस्या मुगलों के समय में भी हुआ करती थी। इसलिए राजा पानी की कमी को देखते हुए बावड़ियां बनाया करते थे। जिसमें अत्याधिक पानी को संरक्षित कर रखा जाए और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाए।

खूबसूरत दिखने वाली बावडियां

हरियाणा में मुगलों का राज हुआ करता है। राजा महाराजा के द्वारा बनाई गई इन बावडियों को इस लिए बनाते थे। ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी की बचाया जा सके। राजा ने काफी सुंदर बावडियों को हरियाणा में बनाया है। जिसकों आज काफी पसंद किया जा रहा है। इन बावडियों को देखने के लिए लाखों लोग आते है।

Also This Read- BPL Ration card : बेहद आसान तरीके से बनेगा अब राशन कार्ड, इस विभाग में जाकर करें आवेदन

फारसी भाषा में लिखा गया ये शिलालेख

बताया जा रहा है कि एक कुएं में फारसी भाषा में लिखा गया है। एक चौकीदार ने इस अलग और खूबसूरत बावडी को बनवाया था। इसका निर्माण सन 1658 के आसपास हुआ था।

चोर करता था गरीब लोगों की मदद

इसमें राजा के समय में एक मशहूर चोर था। जो पूरे दिन में रात को भी अमिरों के घरों में चोरी करता था। चोर चोरी करके सारा धन गरीबों में बांट देता था। इस चोर का नाम रॉबिन हुड था जो काफी मशहूर ठगी करने वाला चोर माना जाता था।

Also This Read- UP Roadways News : यूपी के इन जिलों में बनेंगे ई-बस डिपो, यहां-यहां होंगे चार्जिंग प्वाईंट और ये रहेंगे रूट

पत्थर पर देखे गए निशान

बताया जा रहा है कि मुगलों के समय में सेना ने इस बावड़ी को समझने की कोशिश की थी। लेकिन कहा जा रहा है कि (Haryana Bawri) अंग्रेजी सेना को फारसी भाषा समझ नहीं आई जिससे उनके अफसर ने गुस्से में आकर गोलियां चला दी। जिसके निशान अभी भी उन पत्थर पर देखे जा सकते है।

इस बावड़ी को किया सरंक्षित

महम की खूबसूरत बावड़ी के रखरखाव के लिए सन 1923 में इसकों राष्ट्रीय धरोहर के रूप में रक्षा (Haryana Bawri) करना या छोड़ दिया गया। लेकिन बाद में इसके देखभाल अच्छे से न होने पर इसमें काफी गंदगी देखने को मिल रही है।