UPSC Exam Video : परीक्षा केंद्र में बेटी को नहीं मिली एंट्री, तो मां हो गई बेहोश, पिता ने रोते हुए कही ये बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Exam Video : कल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। जिसमें एक छात्रा यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। लेकिन किसी कारण से लेट होने पर उसे एंट्री नहीं मिली। जिस पर साथ आए माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा वाक्या-

UPSC Civil Services Prelims Exam 2024 : UPSC की परीक्षा देने आई हरियाणा की लड़की किसी कारण से लेट हो गई। जिसके बाद जो हुआ उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें 16 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा थी। जहां युवती पहुंचने में किसी कारण से लेट हो गई। जिसके बाद सेंटर के बाहर बैठे माता पिता ने रो-रो कर बुरा हाल कर लिया। वहीं इस दौरान छात्रा की मां भी बेहोश हो गई। UPSC Exam Video

Also Read this- UPSC Sallary : IAS-IPS अधिकारियों को मिलती है इतनी सैलरी के साथ ये खास सुविधाएं

यूपीएससी की परीक्षा गुरूग्राम के सोहना रोड स्थित एसडी आदर्श स्कूल में थी। जहां पर एक छात्रा परीक्षा देने के लिए आई। लेकिन वह किसी कारण से देरी से वहां पर पहुंची।

जब वह सेंटर पर पहुंची तो गेट बंद हो चुका था। जिस पर युवती और परिजनों ने स्टाफ से गुहार लगाई कि किसी कारण से वो लेट हो गए थे। अब उन्हें एंट्री दे दें। लेकिन स्टाफ ने एक न सुनी। जिसके बाद पिता की आंखों में आंसू आने लगे और युवती की मां भी मौके पर ही बेहोश हो गई। UPSC Exam Video

पिता ने रोते हुए कहा- बेटी साल खराब हो गया – (UPSC Exam Video)

जब पिता की आंखों में आंसू देखा तो युवती भी रोने लगी। जिस पर पिता ने कहा कि- बेटी एक साल बर्बाद हो गया हमारा। जिस पर बेटी ने कहा कि वह अगली बार फिर से परीक्षा देगी और पास होगी।

Also Read this- LPG Cylinder e-kyc Process : केवल 400 के दाम में मिलेगा गैस सिलेंडर, करना होगा ये काम

मामले की सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और माता पिता को समझाकर वापस घर भेज दिया। UPSC Exam Video