UP Metro News : लखनऊ में चलने वाली है इन 12 स्टेशनों पर नई मेट्रो लाइन, यहां देखें पूरा रूटमैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Metro News : यूपी में सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए मेट्रो का संचालन करने का फैसला लिया है। अब नवाबों के शहर में लोग मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। क्योंकि सरकार ने इसको लेकर बजट पास कर दिया है।

Uttar Pradseh News : यूपी के अगर आप लखनऊ में आ रहे हैं तो आपको जाम से तो निजात मिलेगी ही इसके साथ ही आप वहां मेट्रो का भी आनंद ले सकते हैं। हाल ही में लखनऊ में जो मेट्रो का जला बिछा है वो 23 किलोमीटर तक का ही है। लेकिन अब मेट्रो का ये जाल बड़ा होने वाला है। अब तक लखनऊ में मेट्रोल के कुल 23 मेट्रो स्टेशन बने हुए हैं।

लखनऊ में बिछने वाली मेट्रो लाइन अब न्यू लखनऊ को पूराने लखनऊ से जोड़ा जाएगा। जिससे मार्केट में आने वाले लोगों को काफी अच्छी सुविधा मिलने वाली है।

ठाकुरगंज और अमीनाबाद तक जाएगी मेट्रो लाइन – (UP Metro News)

लखनऊ में मेट्रो विस्तार का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। अब चौक, ठाकुरगंज और अमीनाबाद तक मेट्रो की सेवा शुरू होने वाली है। जिसमें लोगों का सफर काफी कम समय में कटने वाला है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो में एक दिन में करीब 3 से 3.5 लाख लोग सफर करते हैं।

Also Read this- Gurugram Metro Project : हरियाणा के इस शहर में मेट्रो होगी शुरू, रूटमैप हुआ तैयार

लखनऊ में ये है मेट्रो स्टेशन – (UP Metro News)

– Sectriate

– Hajratganj

– Lucknow University

– IT College

– Charbag

– Alam Bag

– Krishna Nagar

– Transport Nagar

– Lekhraj

– Bhootnath Market

– Indira Nagar

12 किलोमीटर तक बनेगी नई मेट्रो लाइन – (UP Metro News)

विवरण – आँकड़े

कुल इतना आएगा – 5900 करोड़ रुपये

इस दिन से मेट्रो होगी शुरू – 30 जून 2027

Also Read this- Delhi Metro : इस मेट्रो लाइन पर 1 तारीख से बिना चालक के दौड़ेगी गाड़ी, DMRC ने किया ऐलान

मेट्रो लाइन की ये होगी लंबाई – 12 किमी

एलिवेटेड रूट की इतनी है लंबाई – 5 किमी

भूमिगत सेक्शन की इतनी है लंबाई – 7 किमी (UP Metro News)

कुल मेट्रो स्टेशन – 12

भूमिगत स्टेशन – 7