UP Haryana Expressway : यूपी और हरियाणा के बीच में बनने वाला था ये एक्सप्रेसवे, अब आ रही है ये समस्याएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Haryana Expressway : यूपी और हरियाणा के बीच में बनने वाला था ये एक्सप्रेसवे, अब आ रही है ये समस्याएं, नोएडा और फरीदाबाद वालों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। काफी समय से फरीदाबाद और नोएडा एक्सप्रेसवे को बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी तक ये काम पूरा नहीं हो पाया है।

सभी भी हम किसी प्रोजेक्ट का काम करते है तो सबसे पहले हमें जमीन की (UP Haryana Expressway) आवश्यकता पड़ती है। किसी काम को ना होने की सबसे बड़ी समस्या जमीन न मिलना ही है।

इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में अभी तक 5 समस्याएं आ गई है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोएडा के प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है।

नोएडा से फरीदाबाद जाने वालों को होगी आसानी-

इस एक्सप्रेसवे की 12 साल से योजना बनाई जा रही है। 2 राज्यों के बीच में सही से तालमेल न होने की वजह से शुरु नहीं हो रहा है। जब ये एक्सप्रेसवे पूरा हो जाएगा तब नोएडा और फरीदाबाद वालों को आसानी होगी।

Also Read This: Haryana Monsoon Update : अगले 6 घंटे बाद हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, इस दिन मॉनसून लेगा एंट्री

अभी तक नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर होकर चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। इसी वजसे से उन्हे काफी समस्या होती है और उनका समय भी काफी बर्बाद होता है।

जमीन से संबंधी समस्याओं को दूर करने के दिए आदेश-

प्राधिकरण ने अधिकारियों को कहा है कि जो भी जमीन से संबंधी समस्याएं है उनको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करना होगा। इस एक्सप्रेसवे पर हरियाणा को नोएडा से जुड़ने के लिए यमुना पर एक पुल भी बनाया जाएगा।

सेक्टर 112 में सड़क अधूरी पड़ी रहने के साथ आ रही है ये दिक्कतें-

इस एक्सप्रेसवे को बनाने में काफी दिक्कतें आ रही है। सोरखा गांव में स्कूल के सामने सड़क कम चौड़ी होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरा सेक्टर 112 के करीब 300 मीटर हिस्से अभी तक सड़क अधूरी पड़ी है।

Also Read This: Haryana News : हरियाणा में अब बिजली बिल में राहत, कम आएगा बिल

एलिवेटेड रोड पर भी किसानों से जमीन ली जाएगी। दूसरी और सेक्टर 141 में नर्सरी की जमीन का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। छपरौली गांव में एक सड़क बनाई जा रही है जिसे यमुना पुल से जोड़ा जाएगा।

अक्टूबर तक डीपीआर होगी तैयार(UP Haryana Expressway)-

इस एक्सपि्रेसवे को काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काफी कार्य किए जा रहे है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर के महीने तक इस एक्सप्रेसवे की DPR तैयार कर ली जाएगी। 26 लाख का कॉन्ट्रैक्ट नोएडा की एक कंपनी को दिया गया है।

इस सड़क का फरीदाबाद शहर में निर्माण अमृता अस्पताल के पास से शुरु होकर लालपुर गांव में यमुना पर करीब 650 मीटर का पुल जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा।