Farmer Success Story : शहर की नौकरी छोड़ किसान ने खेत काम करना किया शुरू, आज है करोड़ों का टर्नओवर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Farmer Success Story : शहर की नौकरी छोड़ किसान ने खेत काम करना किया शुरू, आज है करोड़ों का टर्नओवर, आज के समय हर कोई बिजनेस करने के बारे में सोचता हैं।

लेकिन आज हम आपको राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक ऐसे (Farmer Success Story )किसान के बेटे के बारे में बताने जा रहे है जो नौकरी छोड़कर नींबू का आचार बनाना शुरु कर दिया था। आज वह महीने के लाखों रुपये कमाता हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इसकी सफलता की कहानी पूरी-

आपको बता दें कि अभिषेक सबसे पहले अमरुद के बगीचे लगाए थे लेकिन इस खेती में अभिषेक को कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद अभिषेक ने नींबू की खेती की शुरु कर दी।

Also Read This : Haryana Job Vacancy 2024 : युवाओं की हुई मौज, हरियाणा में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां

अभिषेक बनाते थे नींबू का आचार (Farmer Success Story )-

अभिषेक ने जानकारी दी कि उनका नींबू का बिजनेस करने का विचार था। लेकिन वह नींबू का आचार भी बनाते थे। इसी के साथ बता दें कि एक दिन अभिषेक के दोस्तों ने अभिषेक के हाथ का आचार खाया और बोले बहुत स्वाद हैं।

तो अभिषेक के दोस्तों ने कहा कि वह आचार का बिजनेस करने लग जाए। तो अभिषेक ने ‘पिकल जंक्शन’ नाम से कंपनी बनाई और अपना आचार अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॅार्म पर बेचने लगा।

अभिषेक सालाना कमाता है 15 लाख रुपये (Farmer Success Story ) –

अभिषेक ने बताया है कि उसका यह फैसला उसके लिए सबसे अच्छा रहा हैं। आपको बता दें कि आज अभिषेक की ‘पिकल जंक्शन’ कंपनी कई प्रकार के आचार बनाती हैं और सबसे ज्यादा बाजार में आचार की मांग रहती हैं।

Also Read This : Haryana Job Vacancy 2024 : युवाओं की हुई मौज, हरियाणा में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां

जानकारी के मुताबिक बता दें कि आज अभिषेक सालाना के 15 लाख रुपये कमाता हैं। अभिषेक ने 2017 में खेती कर रहे है आज एक सफलता कायम कर ली हैं। उन्होने कहा है कि जीवन में सघंर्ष करना चाहिए ताकि एक दिन सफलता प्राप्त हो सके।

संक्षिप्त में जानकारी-

अभिषेक सालाना कमाता है 15 लाख रुपये-

अभिषेक बनाते थे नींबू का आचार-