Success Story : चपरासी की नौकरी करने वाला बन गया करोड़ों की कंपनी का मालिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success Story : चपरासी की नौकरी करने वाला बन गया करोड़ों की कंपनी का मालिक आज घरों में फर्नीचर की जरुरत पड़ती है। लकड़ी को चिपकाने के लिए फेवीकोल की जरूरत पड़ती है। (Success Story) आज आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसने फेवीकोल को बनाकर आज करोड़ों का मालिक बन चुका है।

बलवंत राय पारेख की खुली कीमत-

हरों और फर्नीचर को चिपकाने के लिए यूज की जाने वाली फेवीकोल का इतेमाल किया जाता है। बलवंत राय पारेख एक लकड़ी के गोदाम में काम करता था।

इसके चलते इस शख्स ने फेवीकोल का निर्माण किया। जिससे आज इसकी कीमत के ताले खुल गए। आज ये शख्स एक दिन के लगभग 29 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है।

Also This Read- Haryana Electricity News : हरियाणा में बिजली खपत करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान

सिंथेटिक रेसिन से मिला आइडियो- (Success Story)

इस फेवीकोल को बनाने के लिए इस शख्स के दिमाग में आइडिया आता है। ये व्यक्ति लकड़ी के गोदाम में चपरासी है।

काम करते करते इसने सोचा की सिंथेटिक रेसिन के चिपचिपे पदार्थ का प्रयोग करके फर्नीचर को चिपकाने के लिए फेविकोल बनाई जाए। इस फॉर्मूले से आज ये व्यक्ति 80 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का मालिक बन चुका है।

इस सन में खड़ा किया बिजनेस- (Success Story)

पारेख के इस प्रोडक्‍ट ने आज पूरे देशभर में फर्नीचर को चिपकाने का काम आसान कर दिया है। उसने 1959 में अपनी कंपनी का निर्माण किया। जिसका नाम पिडिलाइट (Pidilite) रखा गया जो की टाइल्‍स को चिपकाने के लिए फेवीकोल बनाई जाती है।

Also This Read- Health tips : अगर आप अब खाते हैं अखरोट तो होंगे ये बड़े नुकसान, भूलकर भी न करें ये गलती

कारपेंटर के साथ शुरू की मार्केटिंग-

पारेख ने अपने प्रोडक्‍ट को बनाने के लिए सिधा कारपेंटर के साथ मार्केटिंग की जिसमें कारपेंटर के साथ मिलकर (Success Story) फर्नीचर को चिपकाने वाला प्रोडक्‍ट बनाया। लोगों पहले जानवरों की चर्बी से बने पदार्थ से फर्नीचर को चिपकाते थे और वो पदार्थ काफी बदबूदार होता है।

ऐसे बना करोड़ों की कंपनी का मालिक- (Success Story)

पारेख आज हजार करोड़ों की कंपनी का मालिक बन चुका है। पिडिलाइट फेवीकोल का निर्माण करके इसकी निटवर्थ 90 हजार करोड़ की हो चुकी है। इसकी एक दिन की कमाई देखें तो एक दिन की बिक्री 29 करोड़ रुपये है।

संक्षिप्त में जानकारी-

बलवंत राय पारेख की खुली कीमत-

सिंथेटिक रेसिन से मिला आइडियो-

इस सन में खड़ा किया बिजनेस-

कारपेंटर के साथ शुरू की मार्केटिंग-

ऐसे बना करोड़ों की कंपनी का मालिक-