Sirsa News : सिरसा के इस गांव में चला पीला पंजा, तोड़ दिए ये घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa News : सिरसा के इस गांव में चला पीला पंजा, तोड़ दिए ये घर, पुलिस प्रशासन ने सिरसा के एक गांव में पंचायती जमीन पर अवैध मकानों का निर्माण कर रखा हैं।

इसी के चलते प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें जिन लोगों ने अवैध जमीन पर मकानों का निर्माण रखा था उन पर जेबीसी मशीन मशीन चला कर ध्वस्त कर दिए गए हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इस मामले के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन लेगी कड़ा एक्शन (Sirsa News)-

इसी के साथ आपको बता दें कि गांव खारी सुरेरां निवासी नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खारी सुरेरां ने पंचायती जमीन पर कब्जा करके मकान बना रखा था। जिसे अब प्रशासन ने ध्वस कर दिया हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की जानकारी के मुताबिक बता दें कि तस्करों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर कड़ा एक्शन लेगी।

Also Read This : Sirsa Roadways News : सिरसा डिपो को मिलेगी 10 नई AC Bus, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत इन रूटों को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार बता दें कि इस मामले में सुखदेव सिंह के अलावा भी ऐलनाबाद थाना में कुल 18 अभियोग शामिल है जो 5 अभियोग पर मारपीट, 13 अभियोग आबकारी अधिनियम,चोरी के मामले दर्ज है। सुखदेव सिंह एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में हैं।

250 गज पंचायती जमीन पर अवैध मकानों को किया ध्वस्त (Sirsa News)-

आपको बता दें कि निवासी गांव खारी सुरेरां जिला सिरसा के नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल ने 250 गज पंचायती जमीन पर अवैध मकान बना रखा थे।

इस मामले में ऐलनाबाद,रानियां तथा पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीम शामिल थी जिन्होने स्थानीय प्रशासन के मदद से इन मकानों पर जेबीसी मशीन मशीन चला कर ध्वस्त कर दिया हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन लेगी कड़ा एक्शन-

250 गज पंचायती जमीन पर अवैध मकानों को किया ध्वस्त-