Sirsa Hindi News : सिरसा मंडी में बनी सड़क दो माह में टूटी, सीएम को दी शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa Hindi News : सिरसा मंडी में बनी सड़क दो माह में टूटी, सीएम को दी शिकायत सिरसा में सड़कों का काफी तेजी से निर्माण हो रहा है। आपको बता दे हाल ही में बनी पिछले 2 महीने (Sirsa Hindi News) पहले इस सड़क के टूटने की शिकायत आ रही है। तो चलिए जातने है इस खबर के बारे में विस्तार से-

सीएम को दी शिकायत- (Sirsa Hindi News)

सिरसा की मंडी में बनी दो माह पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। इस सड़क के निर्माण के बाद अब दो माह में ही टूटने की शिकायत सीएम को दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस सड़के के कई कोनों से बजरी बाहर निकने लगी है। इस कंकरीट की सडक़ का निर्माण के कार्य करने वाले ठेकेदारों की शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी गई है।

Also This Read- IMD Haryana Weather : हरियाणा में अगले 3 घंटों में बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

सडक़ निर्माण के लिए जारी किया 1.75 करोड़ का टेंडर- (Sirsa Hindi News)

इस सकड़ के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने लगभग 1.75 करोड़ का टेंडर जारी किया था। इसमें जनता भवन, कबीर चौक से c ब्लॉक तक इस कंकरीट की सड़क को बनवाने का कार्य दो माह पहले ही खतम हो चुका था।

घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल- (Sirsa Hindi News)

सिरसा की अनाजमंडी में आने वाली इस सड़क को बने हुए अभी दो माह ही हुए थे कि इसके कई हिस्सों में टूटने की शिकायते आने लगी। जिससे मंडी में आने वाले भारी वाहनों को परेशानी हो रही है। सड़क के निर्माण के समय ठेकेदारों ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर इस सड़क का निर्माण किया है।

Also This Read- Farming : बारिश के मौसम में बेलदार पौधों की करें खेती, किसानों को होगा अच्छा फायदा

सीवर व्यवस्था का हुआ बुरा हाल- (Sirsa Hindi News)

सिरसा में आज आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण सीवर की हालात पहले से काफी बहतर हो गए है। अनाजमंडी के सीवर तो हर समय ओवरफ्लो रहते है। सीवर लाइन में पानी हमेशा सीवरों से ओवरफ्लो रहता है। इसकी शिकायत भी सीएम को दी गई है।

संक्षिप्त में जानकारी-

सीएम को दी शिकायत-

सडक़ निर्माण के लिए जारी किया 1.75 करोड़ का टेंडर-

घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल-

सीवर व्यवस्था का हुआ बुरा हाल-