Haryana News Exam : हरियाणा के इन जिलों में धारा 144 लागू, जानें क्या है कारण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News Exam : हरियाणा के इन जिलों में धारा 144 लागू, जानें क्या है कारण, आप सभी तो जानते है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के तहत 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की परिक्षाओं को आयोजित किया गया था।

लेकिन अब 3 से 11 जुलाई तक कंपार्टमेंट, अंक सुधार व पूर्ण विषयों की परीक्षाएं होनी हैं। इसके चलते प्रशासन ने इन जिलों में धारा-144 को लागू किया हैं। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

Also Read This : Haryana Exam News : हरियाणा में पेपर लीक करने के मामले में 6 स्कूलों को जारी किया नोटिस, करवाए थे ये पेपर

लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी समेत हथियारों पर रोक (Haryana News Exam)-

आपको बता दें कि दोपहर बाद दो से सायं पांच बजे तक परिक्षाओं को आयोजित की जाएगी। परिक्षाओंक को शांतिपूर्ण करवाने के लिए प्रशासन ने 144 धारा को लागू की हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की दूरी पर 5 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होने पर रोक रहेगी। इसके अलावा किसी भी युवक को सेंटरों के पास कोई भी हथियार जैसे आग्नेय अस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासी, चाकू लेकर नहीं आ सकता हैं।

3-11 जुलाई तक रहेगी धारा-144 लागू (Haryana News Exam)-

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि जिलाधीश ने बताया है कि  (Haryana News Exam)परिक्षा सेंटरों की 200 मीटर की दूरी में परिक्षा के समय दोहपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभी फोटोस्टेट मशीनों की दुकानों को बंद करने का ऐलान दिया गया हैं।

Also Read This : Haryana BPL Card News : रोहतक में हरियाणा सीएम ने BPL परिवारों को एक-एक लाख के साथ प्लाट देने की कर दी घोषणा

इसके अलावा बताया है कि (Haryana News Exam) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं के दौरान 3 जुलाई से 11 जुलाई तक दोहपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिलों में धारा-144 लागू की जाएगी।

संक्षिप्त में जानकारी-

लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी समेत हथियारों पर रोक-

3-11 जुलाई तक रहेगी धारा-144 लागू-