Roadways in Marriage : बारात की शान बनेगी हरियाणा रोडवेज की बस, इतने किराये में करें बुक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadways in Marriage : अकसर आपने शादी बारात में बसों को जाते देखा ही होगा। जिसके लिए आपको निजी बसों की बुकिंग करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप हरियाणा रोडवेज की बस को भी बारात में लेकर जा सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज देश में पहली सरकारी ऐसी बसें होने वाली है जो शादी ब्याह में जाने वाली है। आपको इन बसों को पहले बुक करना होगा। जिसके बाद आप ये बस लेकर जा सकते हैं।

Also Read this- Haryana Pension Process : घर बैठे बस एक क्लिक में बनेगी पेंशन, फटाफट जानें लें कितनी हो उम्र और प्रोसेस

बारात में रोडवेज लेकर जाने के लिए 55 रुपये प्रति किलोमीटर का लगेगा चार्ज- (Roadways in Marriage)

बारात में अकसर लोग बड़े वाहन को लेकर जाते हैं। क्योंकि बारातियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोग बसों की बुकिंग करते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप हरियाणा रोडवेज बस को शादियों के लिए कैसे बुक कर सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज की बस को शादी में ले जाने के लिए अलग अलग स्लैब तैयार की गई है। जिसमें रेट किलोमीटर के हिसाब से तय किए गए हैं। अगर देखें तो रोडवेज आपसे 160 किलोमीटर तक की दूरी दर से आपका खर्च आने वाला है।

आपको रोडवेज विभाग को 55 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा। वहीं रोडवेज ने इसको लेकर 200, 250 और 300 के अलग अलग स्लैब तैयार किए गए हैं।

Also Read this- Today Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत यहां बारात में जाएगी बसें- (Roadways in Marriage)

आपको बता दें कि अगर आप बारात में हरियाणा रोडवेज को बुक करते हैं तो आप रोडवेज बस को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत किसी भी राज्य में लेकर जा सकते हैं। वहीं शादियों के लिए रोडवेज ने तैयारी कर ली है। क्योंकि हर डिपो में बसों की संख्या भी अब बढ़ने वाली है। Roadways in Marriage