Roadways E-ticting News : युवती ने कंडक्टर की तोड़ दी ई-टिकटिंग मशीन, कहा- तेरा बाप देगा पैसे…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadways E-ticting News : हरियाणा रोडवेज में किराये को लेकर एक युवती की परिचालक के साथ बहस हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि महिला कंडक्टर को गालियां देने लगी और कहने लगी कि वह अभी सीएम और सीआईडी को बुलाने वाली है। जिसके बाद उसने कंडक्टर की ई-टिकटिंग मशीन को तोड़ दिया।

ये है पूरा मामला- (Roadways E-ticting News)

युवती हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। जिस दौरान जब कंडक्टर ने टिकट लेने को कहा तो 15 रुपये की टिकट के लिए युवती ने 500 रुपये का नोट कंडक्टर को थमा दिया। कंडक्टर ने युवती को टिकट दे दी और कहा कि वह अन्य सवारियों की टिकट काटने के बाद बाकि के बचे पैसे उसे दे देगा।

कंडक्टर ने बाकि बचे पैसे टिकट के पीछे लिख दिए। जिसके बाद युवती को गुस्सा आ गया और वह कंडक्टर से अपना 500 रुपये का नोट छीनने लगी। लेकिन कंडक्टर ने नोट नहीं दिया तो खिंचा खिंचाई में वो नोट फट गया। जिसके बाद युवती ने कंडक्टर से ई-टिकटिंग मशीन को छीनकर तोड़ दिया।

जिसके बाद युवती ने गुस्से में आकर कंडक्टर को बोला कि तेरे जैसे पता नहीं मैंने सीधे कर दिए हैं। मैं किसी से नहीं डरती हूं सीएम को फोन करती हूं और अपने भाई को बुलाती हूं। वहीं CID को भी इसकी शिकायत करने वाली हूं।

Also Read this- Haryana Roadways Happy Card के लिए इन जगहों पर लगेंगे कैंप

जिसकी पूरी वीडियो सवारियों ने बना ली। आपको बता दें कि ये घटना अंबाला की है और 4 अप्रैल की है। हरियाणा रोडवेज की बस नारायणगढ़ डिपो की है और शहजादपुर से नारायगढ़ की ओर जा रही थी। जिसमें युवती ने ये हरकत की। (Roadways E-ticting News)

बस के परिचालक राजू ने बताया कि युवती से जब टिकट के लिए पैसे मांगे तो उसने 500 रुपये का नोट थमा दिया। जब उसने कहा कि वह खुले पैसे बाद में देगा तो युवती भड़क गई और गालियां देने लगी।

जिसके बाद उसने ई-टिकटिंग मशीन को भी तोड़ दिया। कंडक्टर ने बताया कि युवती ने जो 500 रुपये का नोट दिया था वह उसे छीनने लगी तो वो भी फट गया। (Roadways E-ticting News)

Also Read this- Haryana Roadways Strike : इस दिन रोडवेज की रहेगी हड़ताल, ट्रांसफर पॉलिसी और फ्री सफर की है मांग

वहीं पूरे मामले में बस में बैठी सवारियों ने कंडक्टर का साथ दिया और कहा कि युवती ने कंडक्टर के साथ गलत किया है। जिसके बाद परिचालक ने इसकी शिकायत थाने में दी। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Roadways E-ticting News : युवती ने कंडक्टर की तोड़ दी ई-टिकटिंग मशीन, कहा- तेरा बाप देगा पैसे…