Relatives : अगर दोस्त और रिश्तेदार उधार मांगे पैसे तो करें ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Relatives : अकसर ज्यादातर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से परेशान होते हैं। क्योंकि वो उनसे पैसे मांगते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपके रिश्तेदार और दोस्त पैसों के लिए फोन नहीं करने वाले हैं।

हमें और किसी अन्य को पैसों की जरूरत किसी भी समय पर पड़ जाती है। जिस पर अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों से पैसा मांगते है।

लेकिन समस्या तो तब हो जाती है जब पैसा वापस मांगने की बात आती है। उस समय रिश्तेदार कानी काट जाते हैं। लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं। अगर आप वो अपनाते हैं तो आपके रिश्तेदार पैसे नहीं मांगेंगे।

मुंह पर ही करें ना- (Relatives)

अगर कोई रिश्तेदार आपसे पैसा मांगता है तो आप तुरंत ही उसे ना कर दें। अगर आप उसे मुंह पर ही ना बोल देंगे तो वो कभी फिर से आपको पैसों के लिए फोन नहीं करने वाले हैं। क्योंकि अगर आप ना नहीं करेंगे तो नुकसान आपको ही होने वाला है।

Also Read this- Daughter Marriage : हर बेटी विदाई पर सुनना चाहती पिता से ये बातें

मजबूरी का बनाएं बहाना- (Relatives)

अगर कोई रिश्तेदार या दोस्त आपको फोन करता है और पैसे मांगता है तो आप उसे कहें कि आपको खुद पैसों की जरूरत है। क्योंकि उसका हाथ इस समय टाइट चल रहा है। जिस कारण से वह पैसे नहीं दे सकता। अगर आप एक दो बार मना करेगा तो उसके बाद वो आपको पैसों के लिए तंग नहीं करने वाले हैं।

खुद को बिचारा साबित करो- (Relatives)

अगर कोई सहमते हुए आपसे पैसे मांग रहा है तो आप भी बेचारे की तरह मुंह बनाकर पैसों के लिए सीधा ना बोल दें। अगर आप उसके सामने बेचारे बन जाएंगे तो वह आपसे पैसे नहीं मांगने वाले हैं। वहीं आप उनके पैसे मांगने से पहले ही खुद ही बोल दें उन्हें पैसों की जरूरत है।

मुझे भी है जरूरत- (Relatives)

अगर कोई रिश्तेदार या फिर दोस्त पैसों के लिए फोन करता है तो उसे आप पहले बोल दें कि उसकी खुद की उधारी चल रही है। जिस कारण से वह उसे पैसा नहीं दे सकता है।

Also Read this- Haryana Roadways Reporter : हरियाणा रोडवेज में अब पत्रकारों की नहीं लगेगी टिकट

वापस मांग लो पैसे- (Relatives)

कोई दोस्त/रिश्तेदार आपको पैसों के लिए फोन करें तो आप उसी समय उसको बोलो की उसे भी किसी काम के लिए पैसे चाहिए। जिससे वह समझ जाएगा कि आपको पैसे नहीं देने हैं।