Bank License Cancel : RBI ने रद्द कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, अगर आपका भी है खाता तो तुरंत कर लें चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank License Cancel : भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में एक सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है। जिससे अब ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिन लोगों के पैसे इस बैंक में जमा है उनको अब टेंशन होने वाली है कि उनके पैसे वापस कैसे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

RBI ने हाल ही में यूपी के गाजीपुर में स्थित एक पूर्वांचल सहकारी बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस पर्मानेंट बंद कर दिया है।

RBI ने जब जांच की तो सामने आया है कि पूर्वांचल सहकारी बैंक के पास पर्योप्त मात्रा में पूंजी और कमाई के साधन नहीं है। जिसके बाद इस पर RBI ने एक्शन लेते हुए बैंक को बंद करने का निर्णय लिया है।

Also Read this- Haryana Metro : सोनीपत में चलेगी मेट्रो, बनने वाले हैं इतने स्टेशन

ग्राहकों को मिलेंगे केवल 5 लाख रुपये- (Bank License Cancel)

मिली जानकारी के हिसाब से जिन लोगों के इस बैंक में पैसे जमा है उन्हें केवल 5 लाख रुपये ही निकालने के लिए आदेश जारी हुए हैं।

एक ग्राहक अपने खाते से केवल 5 लाख तक का ही कैश निकाल सकता है। वहीं बैंक ने इस पर जानकारी देते हुए बताया है कि 99.51 फीसदी जमाकर्ता को ही अपनी पूरी जमा राशि मिलने वाली है।

बैंक के पास पूंजी कम और कमाई का साधन नहीं-

RBI ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाल की स्थिति में बैंक के पास वर्तमान समय में जमाकर्ताओं को पैसे देने के हालात नहीं है। Bank License Cancel

Also Read this- Haryana Hill Stations : हरियाणा में है घूमने की ये 4 जगहें, शिमला मनाली भी है इनके आगे फेल

क्योंकि इस समय बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं है और कमाई का भी कोई साधन नजर नहीं आ रहा है। वहीं RBI ने इस बैंक को आदेश दिए हैं कि वह अपनी बैंकिग से जुड़ी सेवाओं को एक बार के लिए बंद ने करें। क्योंकि अगर ऐसा करते हैं तो ग्राहकों पर इसका गलत असर पड़ने वाला है। Bank License Cancel