Rajasthan New Districts : राजस्थान में अब नहीं बनेंगे 3 नए जिले, सीएम ने कर दिया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan New Districts : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बनने वाले 3 नए जिलों को बनाने की मांग को रद्द कर दिया है। हाल ही में राजस्थान राज्य में भजनलाल की सरकार है।

जबकि इससे पहले गहलोत सरकार ने कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़ को नए जिला बनाने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब आपको जानकारी दे दें कि ये घोषणा अब पूरी नहीं होने वाली है। हालिया सरकार ने नए जिलों की मांग को रद्द कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बताते चले कि बीते साल पुरानी गहलोत सरकार ने लोगों के सामने दो बार ऐलान किया था कि राजस्थान में इन तीन शहरों को जिलों का दर्जा मिलने वाला है। जबकि इससे पहले अगर हम देखें तो सरकार ने राजस्थान में पहली बार 19 नए जिले बनाए थे। जिसके बार राजस्थान में कुल 52 जिले हो गए हैं। Rajasthan New Districts

Also Read this- Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनेगी 30 सड़के, सीएम ने किया ऐलान

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने ऐलान किया है कि अब राजस्थान में कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़ को नया जिला बनाने की कोई संभावना नहीं है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में 19 जिले बनने से पहले 33 जिले थे। जिसके बाद अब इनकी संख्या 52 है। आपको बता दें कि जयपुर और जोधपुर अलग अलग जिले हैं तो जिलों की कुल संख्या 50 हो गई है।

ये है राजस्थान के 50 जिले- (Rajasthan New Districts)

श्रीगंगानगर

धौलपुर

बीकानेर

गंगापुर सिटी

Also Read this- Haryana Weather : हरियाणा समेत इन 19 जिलों में आज होगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

जयपुर शहर

जयपुर ग्रामीण

बूंदी (Rajasthan New Districts)

बारां

झालावाड़

कोटा

बांसवाड़ा

जोधपुर शहर

जोधपुर ग्रामीण

केकड़ी

कोटपूतली-बहरोड़

खैरथल-तिजारा

Also Read this- Haryana Family ID : हरियाणा में Family ID को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीएम ने दिए ये निर्देश

नीमकाथाना

सलूम्बर

अजमेर

भीलवाड़ा

नागौर

सांचौर

शाहपुरा (भीलवाड़ा)

चूरू (Rajasthan New Districts)

हनुमानगढ़

करौली

अनूपगढ़

बालोतरा

ब्यावर

डीग

डीडवाना-कुचामन

Also Read this- Haryana Family ID : हरियाणा में Family ID को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीएम ने दिए ये निर्देश

दूदू

फलौदी

सवाई माधोपुर

जैसलमेर (Rajasthan New Districts)

पाली

दौसा

सिरोही

झुंझुनूं

सीकर

चित्तौड़गढ़

डूंगरपुर

राजसमंद

बाड़मेर

Also Read this- Haryana Electricity News : हरियाणा में बिजली खपत करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान

जालौर

भरतपुर

अलवर (Rajasthan New Districts)

प्रतापगढ़

टोंक

उदयपुर जिला शामिल हैं।