Rajani Success Story : केवल 300 रुपये से शुरू किया काम, आज हैं करोड़ों की कंपनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajani Success Story : केवल 300 रुपये से शुरू किया काम, आज हैं करोड़ों की कंपनी, आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है इसी के चलते आज हम आपके लिए एक महिला की कहानी लेकर आए है जिसमें उसने एक छोटा सा बिजनेस शुरु किया था।

उनका नाम रजनी बेक्टर है और इनका जन्म कराची शहर में हुआ था। रजनी ने कुल 300 रुपये में बिजनेस शुरु किया और आज वह लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही हैं।

17 साल की आयु में हुई व्यवसायी परिवार में शादी (Rajani Success Story)-

आपको बता दें कि जब देश में विभाजन हुआ तो वह उस समय लुधियाना आ गई थी। उनकी 17 साल की आयु में व्यवसायी परिवार में शादी कर दी गई। रजनी ने अपने बच्चों का बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करवा दिया जिसके कारण उसको पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में बेकरी कोर्स में दाखिला करवाया था।

Also Read This : Simant Mishra Success Story : यूट्यूब से तरीका सिखकर शुरु की ये खेती, आज कमा रहा हैं लाखों रुपये

रजनी ने 300 रुपये में शुरु किया बेकिंग और आइसक्रीम का बिजनेस (Rajani Success Story)-

रजनी ने बताया है कि वह कॅालेज के समय बेकिंग और आइसक्रीम की रेसिपी का बिजनेस कुल 300 रुपये में शुरु कर लिया और उनकी रेसिपी बहुत ज्यादा फेमस हो गई।

जिसके बाद इन्होने एक ओवन खरीद और अपने घर के पीछे की और आइसक्रीम बनाने का काम शुरु कर दिया है। रजनी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन रजनी के पति धर्मवीर ने 1978 में आइसक्रीम के बिजनेस को शुरु कराने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे।

रजनी ने अपने ब्रांड का नाम रखा क्रेमिका (Rajani Success Story)-

रजनी ने बताया है कि उसनमे अपने ब्रांड का नाम क्रेमिका रखा था जिसका हिन्दी में अर्थ है कि क्रीम से बना हुआ। इसी के चलते रजनी ने बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और रजनी ने इस कारोबार में एक सफलता प्राप्त की।

Also Read This : Success Story : पिता करते थे स्टील प्लांट में काम, बिना कोंचिग के बेटी बनीं IAS अफसर

इसी के साथ आपको बता दें कि भारत में क्रेमिका बिजनेस आज दुसरे नंबर में सबसे बड़ा बिस्कुट का निर्यातक हैं। यह बिजनेस दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में चलता हैं। आपको बता दें कि रजनी से इस क्रेमिका बिजनेस में हर साल 7,000 करोड़ रुपये कमाती हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

17 साल की आयु में हुई व्यवसायी परिवार में शादी-

रजनी ने 300 रुपये में शुरु किया बेकिंग और आइसक्रीम का बिजनेस-

रजनी ने अपने ब्रांड का नाम रखा क्रेमिका-