Railway Wine Rule : ट्रेन में सफर के दौरान आप लेकर जा सकते हैं केवल इतनी शराब, बदल गए नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Wine Rule : जो लोग ट्रेन में सफर करते हैं और यात्रा के दौरान शराब साथ लेकर जाते हैं उनके लिए एक जरूरी खबर है। क्योंकि रेलवे ने अब यात्रा के दौरान शराब ले जाने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।

क्योंकि देखा गया है कि अकसर कई यात्रि या तो साथ शराब लेकर जाते हैं या फिर ट्रेन में पीकर चढ़ते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके लिए रेलवे ने क्या नियम बनाया है।

राज्य के आधार पर है अलग अलग कानून – (Railway Wine Rule)

अगर आप शराब पीकर या साथ लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो इसके लिए अलग अलग राज्यों के हिासब से अलग रूल है।

Also Read this- Haryana Monsoon News : हरियाणा में इस दिन जबरदस्त बारिश के साथ मानसून की होगी एंट्री

क्योंकि संविधान में बताया गया है कि ये राज्य पर निर्भर करता है कि ट्रेन में किस राज्य में कितनी शराब लेकर जा सकते हैं।

एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं लेकर जा सकते शराब –

रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोग किसी भी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर करते हैं। जिसमें वह शराब एख राज्य से दूसरे राज्य में नहीं लेकर जा सकते हैं।

क्योंकि ट्रेन में शराब लेकर जाना और पीकर सफर करना दोनों ही प्रतिबंधित है। अगर कोई यात्री ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। Railway Wine Rule

धारा 165 के तहत 500 रुपये जुर्माना और जेल का है नियम –

अगर कोई ट्रेन सफर करते समय शराब साथ लेकर जाता है तो उस पर भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 के तहत धारा 165 के तहत कार्रवाई करने के अधिकार रेलवे को प्राप्त हैं।

जिसमें अगर किसी व्यक्ति से ट्रेन या स्टेशन पर प्रतिबंधित सामान पाया जाता है तो उस पर 500 रुपये के जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई होने वाली है। वहीं उसका सामान भी विभाग जब्त कर लेगा। Railway Wine Rule

Also Read this- हरियाणा के इन डिपो में आएगी 1168 लग्जरी बसें, देखें किस डिपो को मिलेगी कितनी बस

बिहार-गुजरात हैं ड्राई स्टेट –

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार और गुजरात पूरी तरह से ड्राई स्टेट है। जहां पर शराब पीना और बेचना दोनों प्रतिबंधित है। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस कड़ी कार्रवाई होने वाली है। Railway Wine Rule

आप जब भी ट्रेन में सफर करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास कोई प्रतिबंधित सामान तो नहीं है, अगर मिलता है तो आपको काफी परेशानी होने वाली है। Railway Wine Rule