Property News : इन 17 शहरों में प्रोपर्टी के दाम पहुंचे आसमान पर, 420 लाख करोड़ का बनेगा रियल एस्टेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Property News : देश मे रियल एस्टेट को लेकर बड़ा बदलाव होने वाल है। जिसमें नए हॉट स्पॉट को लेकर सरकार प्लान कर रही है। इसमें टियर टू और टियर थ्री के शहर होने वाले हैं।

अगर हाल ही में रियल इस्टेट सेक्टर को देखें तो जयपुर, अमृतसर, दिल्ली समेत इन 17 शहरों में प्रोपर्टी के दामों ने आसमान छू लिया है। वहीं इन शहरों में सरकार ने प्लान बनाया है कि धार्मिक पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ साथ कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। जिससे इन शहरों में रियल एस्टेट क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी होने वाली है।

2050 तक 420 लाख करोड़ की होगा रियल एस्टेट – (Property News)

इन शहरों में अगर देखा जाए तो 2030 तक रियल एस्टेट सेक्टर में बुम के साथ 84 लाख करोड़ का होने वाला है। वहीं आने वाले समय में साल 2050 तक ये बढ़कर 420 लाख करोड़ का होने वाला है।

Also Read this- Haryana Roadways Breaking : अब हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

अभी एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें 100 उपर उठते शहरों को शामिल किया गया है। जिसमें 30 शहरों का चयन कर 17 को शॉर्टलिस्ट किया है।

हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि इन 17 शहरों में जमीनों के दाम आसमान तक पहुंचने वाले हैं।

उत्तर भारत में देखें तो –

अमृतसर, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी

दक्षिण भारत में शामिल है ये शहर – (Property News)

कोच्चि, तिरुपति, कोयंबटूर और विशाखापत्तनम

पूर्वी भारत में देखें तो –

पटना और पुरी

Also read this- Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनेगी 30 सड़के, सीएम ने किया ऐलान

पश्चिम भारत में शामिल है ये शहर – (Property News)

शिरडी, नागपुर और सूरत

मध्य भारत की अर बात करे तो –

इंदौर