IGNOU Exam : IGNOU में इस दिन होने वाली है प्रायौगिक परीक्षा, ये है समय सारणी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IGNOU Exam : IGNOU में इस दिन होने वाली है प्रायौगिक परीक्षा, ये है समय सारणी, अगर आपकी भी बीएलआईई 227 की प्रायौगिक परीक्षा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी होनी वाली हैं।

आपको बता दें कि IGNOU में इस दिन प्रायौगिक परीक्षा होने वाली है और इसके लिए ये समय सारणी रहेगी। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

27 जून से 2 जुलाई तक होगी बीएलआईई 227 की प्रायौगिक परीक्षा (IGNOU Exam ) –

मिली रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि सिरसा में राजकीय नेशनल कॉलेज में (IGNOU Exam )इग्नू अध्ययन केंद्र 1014 में बीएलआईई 227 की प्रायौगिक परीक्षा होनी है जो 27 जून से 2 जुलाई तक आयोजित होगी।

Also Read This : Haryana Job Vacancy 2024 : युवाओं की हुई मौज, हरियाणा में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीएलआई 227 की प्रायौगिक परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी। जो पहली पारी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक की होगी और दुसरी पारी शाम 2 बजे से 5 बजे तक की होगी।

परीक्षा शुरु होने के 30 मिनट बाद नहीं होगी एंट्री (IGNOU Exam )-

डॅा. नवीने कुमार की जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्रायौगिक परीक्षा को बिल्कुल थ्योरी परिक्षा जैसी होगी। अगर आपकीभी IGNOU Exam )इग्नू बीएलआईई 227 की प्रायौगिक परीक्षा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम सेंटर में पेपर से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। वरना परीक्षा के शुरु होने के 30 मिनट बाद कोई एंट्री नहीं होगी। तो आप निर्धारित समय से पहले परीक्षा सेंटर पहुंचे।

Also Read This : Sirsa Today News : सिरसा के अरनियांवाली में लोगों को नहीं मिला पीने का पानी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संक्षिप्त में जानकारी-

27 जून से 2 जुलाई तक होगी बीएलआईई 227 की प्रायौगिक परीक्षा-

परीक्षा शुरु होने के 30 मिनट बाद नहीं होगी एंट्री-