PNB Bank Alert : बैंक इन लाखों लोगों के 1 तारिख से खाते करेगा बंद, फटाफट कर लें ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB Bank Alert : अगर आपका खाता PNB बैंक में है तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। क्योंकि बैंक ने अब नोटिस जारी करते हुए बताया है कि सौंकड़ों खातों को बैंक अब बंद करने जा रहा है। जिसका असर सीधा ग्राहकों पर पड़ने वाला है।

अगर आपका या किसी जानकार का खाता PNB Bank में है तो फटाफट उनको ये जानकारी दे दें कि बैंक अब उनका सेविंग खाता बंद करने वाला है। जिसके बाद आप बैंक के ग्राहक नहीं रहेंगे और आपको मिलने वाली सभी सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।

Also Read this- Haryana Roadways Breaking : अब हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

लंबे समय से PNB खाते में नहीं हुआ लेन-देन तो बंद होगा खाता – (PNB Bank Alert)

अगर आपके पास PNB का खाता है और उसमें आप काफी समय से कोई लेन-देन नहीं कर रहे हैं तो आपका खाता अब बंद होने वाला है।

क्योंकि PNB बैंक ने ग्राहकों के लिए नोटिस जारी करते हुए बताया है कि अब बैंक उन खातों को 1 जुलाई से बंद करने वाला है। क्योंकि PNB बैंक ने सेविंग खातों की सेफ्टी को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है।

KYC करवाने पर नहीं होगा खाता बंद- (PNB Bank Alert)

अगर आपका भी खाता है और आप चाहते हैं कि आपका खाता बंद न हो तो इसके लिए आपको खाते से लेन देन करना पड़ेगा।

Also Read this – Today Haryana Weather : हरियाणा के इन 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

वहीं आपको पहले बैंक की KYC प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा। आपकरो अपने सभी कागजात से बैंक से जुड़े हैं वो लेकर बैंक में जाना है और वहां बैठे कर्मचारी से अपने खाते की KYC करवानी है। जिसके बाद आपके खाते बंद नहीं होने वाले हैं।

स्टूडेंट खातों पर नहीं पड़ेगा असर – (PNB Bank Alert)

बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिनका खाते में उम्र 25 साल से कम है या फिर स्टूडेंट खाता खुलवाया हुआ है या फिर पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एसएसवाई, एपीवाई, डीबीटी जैसी योजनाओं के तहत खाते खोले गए हैं। उन खातों को बैंक बंद नहीं करेगा। उन खातों को वैसी ही सर्विस मिलती रहेगी