Onion Price : लोगों को रुलाएगा अब प्याज, 30 प्रतिशत बढ़े दाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Onion Price : लोगों को रुलाएगा अब प्याज, 30 प्रतिशत बढ़े दाम, आम जनता मंहगाई की मार से काफी परेशान है। महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस बार आलू की आमद बहुत कम हुई है। लेकिन प्याज की मांग इस बार सबसे ज्यादा हो रही है।

इंदौर से प्याज यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों में पहुंचाया जा रहा है। सभी राज्यों में ही प्याज की मांग ज्यादा की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से आलू और टमाटक के दाम बढ़े हुए थे।

30 प्रतिशत प्याज के बढ़े दाम-

लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्याज भी अब लोगों को रुलाने वाला है। प्याज की मांग ज्यादा होने की वजह से 30 प्रतिशत दाम बढ़ सकते है। देश के अलग-अलग राज्यों में फिलहाल 22 से 27 रुपये के बीच में प्रति किलो प्याज बिक रहा है।

35 रुपये किलो जुलाई के आखिर में प्याज का भाव होने वाला है। लोगों को अभी महंगाई से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। सरकार ने भी प्याज का स्टॉक के लिए 5 लाख टन प्याज खरीदने का निर्णय लिया है।

Also Read This: Today Mandi Bhav : मार्केट में चने की मांग हुई कम, दालों के दामों में भी गिरावट

प्याज की आवक जून में खत्म हो जाती है। सरकारी एजेंसियों ज्यादा स्टॉक के लिए प्याज का भाव 2,555 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। तो बाजार की कीमत से बहुत ज्यादा कम है। व्यापारी सरकारी एजेंसियों को इस वजह से किसान प्याज नहीं बेच पा रहे है।

जानिए 1 क्विंटल आलू का भाव-  

आलू चिप्स 2100 से 2200

ज्योति 2200 से 2300

एवरेज 1600 से 1700

गुल्ला 1800 से 1900

जानिए 1 क्विंटल प्याज का भाव (Onion Price)-

प्याज लोकल 2300 से 2500

एवरेज 1500 से 1700

गोल्टी 900 से 1000

लहसुन सुपर बोल्ड 1 5000 से 17000

एवरेज 1300 से 15000

बारीक 10000 से 13000 रुपए