Haryana OBC News : हरियाणा में OBC वालों को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने की ये घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana OBC News : हरियाणा में OBC वालों को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने की ये घोषणा, ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको सब तो जानते ही है कि ओबीसी वर्ग के लोगों को सरकार बहुत सी सुविधाएं प्रदान करती रहती है।

आज के समय में हरियाणा (Haryana OBC News) में नौकरियों में पिछड़े गर्म के लोगों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की सालाना आय सीमा सभी स्त्रोतों से 6 लाख रुपये है। लेकिन अब उनकी प्रीमिलेयर को बढ़ाकर 8 लाख रुपये की साल की सैलरी कर दी गई है।

विशेष भर्ती अभियान चलाने की सीएम ने की घोषणा-

रविवार को गुरुग्राम में ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन हुआ था। उसमें सीएम ने एक बड़ी घोषणा की है जिसमें कहा है कि OBC वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इस घोषमा से लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है।

Also Read This : Haryana Monsoon 2024 : गर्मी से मिलेगी अब राहत, इन दिन मानसून की होगी एंट्री

OBC के बच्चों को सरकार दे रही है 20 हजार रुपये-

हरियाणा सरकार द्वारा ओबीसी के बच्चों को बहुत सी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। (Haryana OBC News) ओबीसी वर्ग में जो बच्चे आते है उन्हे सरकार 12 हजार रुपये से 20 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदार कर रही है।

13 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी समाज के लोगों के लिए 18 ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए भगवान विश्वकर्मा योजना चलाई गई थी। इसी के तहत ओबीसी कैटेगरी के लोगों को 500 रुपये प्रति दिन की सहायता दी जाती है।

ओबीसी के हर स्तर पर पहुंचाया जाएगा लाभ (Haryana OBC News)-

प्रधानमंत्री मोदी सरकार ओबीसी वर्ग के लोगों को काफी सशक्त बनाया है। मोदी जी की सोच ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास’ के साथ योजनाओं से समाज को जोड़ा जाएगा।

पिछले 10 सालों में हरियाणा के सभी ओबीसी समाज के हर स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। केंद्र सरकार न केवल ओबीसी वर्ग बल्कि देश के पिछड़े वर्ग के इलाकों के भी दिशा में सुधार किया जाएगा।

Also Read This : Today Haryana Weather : हरियाणा के इन 6 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट

ओबीसी वर्ग को 10 साल में दिया सबसे ज्यादा लाभ-

केंद्र सरकार और प्रदेश की (Haryana OBC News) सरकार ने पिछले 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा लाभ OBC वर्ग को दिया है। सीएम नायब सैनी को इस बात की सबसे ज्यादा खुशी जताई है।

संक्षिप्त में जानकारी-

विशेष भर्ती अभियान चलाने की सीएम ने की घोषणा

OBC के बच्चों को सरकार दे रही है 20 हजार रुपये

ओबीसी के हर स्तर पर पहुंचाया जाएगा लाभ

ओबीसी वर्ग को 10 साल में दिया सबसे ज्यादा लाभ