SBI Loan Process : अब बस बैंक में जाते ही मिल जाएगा 1 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Loan Process : अब बस बैंक में जाते ही मिल जाएगा 1 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन, अगर आप भी लोन लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत खास (SBI Loan Process) होने वाली है।

आपको बता दें कि SBI बैंक ने अपने होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। अगर अब आप होम लोन लेते है तो आपको ज्यादा EMI देनी होगी। आप SBI बैंक से जाते ही अब आसानी से 1 लाख का लोन ले सकते है।

ये होगी लोन लेने की शर्ते (SBI Loan Process)-

1. 21 से 58 वर्ष के बीच में आयु होनी चाहिए।

2. सरकारी कर्मचारी, निजी क्षेत्र का कर्मचारी या स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति होना जरुरी है।

3. न्यूनतम मासिक आय बैंक के न्यूनतम आय मानदंडों को पूरा करना चाहिए।

लोन के लिए होने चाहिए ये जरुरी कागजात-

1. पहचान के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।

2. पते के लिए – आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, रेंट एग्रीमेंट आदि।

Also Read This : Medical Officer Recruitment 2024 : मेडिकल अफसरों के पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, ये है प्रोसेस

3. आय के लिए – सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR आदि।

4. पासपोर्ट साइज फोटो।

SBI की वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-

1. SBI बैंक से लोन के लिए आवदेन करके के लिए सबसे पहले आपको (https://www.sbi.co.in) वेबसाइट पर जाना होगा।

2. उसके बाद आपको अपना नाम, पता और अपनी पूरी जानकारी उसमें भरनी है।

3. जानकारी भरने के बाद दस्तावेज को अपलोड करने है।

4. उसके बाद जिस नंबर से आपका आधार कार्ड अटेस्टेड है उस नंबर पर OTP आएगा वो आपको भरना है।

5. फिर आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पर्सनल लोन के लिए ये रहेगी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

1. आपके घर के पास जो भी SBI की शाखा है वहां पर जाएं।

2. बैंक से फिर आवेदन पत्र प्राप्त लें।

3. आवदेन पत्र में जो भी डिटेल आपसे मांगी गई है उसमें वह भरे और सारे कागजात उसके साथ लगा दे।

4. सभी जरुरी कागजात लगाकर उस फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें।

5. फॉर्म जमा करने के बाद बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा। उसके बाद में आपको लोन के बारे में सूचित करेगा।

आवदेन और दस्तावेजों की बैंक करेगा जांच (SBI Loan Process)-

Also Read This : PNB Bank Alert : बैंक इन लाखों लोगों के 1 तारिख से खाते करेगा बंद, फटाफट कर लें ये काम

अगर आप ऋण राशि को अपने बैंक खाते में जमा करना चाहते है तो उसके लिए बैंक सबसे पहले आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच करेगा। उसके बाद यदि आपका आवेदन अधिकृत हो जाता है तो आपकी राशि बैंक में जमा कर दी जाती है।

ईएमआई कैलकुलेटर का प्रयोग करके करें गणना-

अगर आप भी EMI की गणना करना चाहते है तो आपको बता दें कि SBI की वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर का प्रयोग करके आपनी EMI की गणना कर सकत है। जो आपको हर महीने की ऋण राशि, ब्याज दर की किस्तें देने में मदद करेगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

ये होगी लोन लेने की शर्ते

लोन के लिए होने चाहिए ये जरुरी कागजात

SBI की वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पर्सनल लोन के लिए ये रहेगी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

आवदेन और दस्तावेजों की बैंक करेगा जांच

ईएमआई कैलकुलेटर का प्रयोग करके करें गणना