Roadways AC Bus : अब हरियाणा रोडवेज में शामिल हुई 650 मर्सिडीज बसें, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadways AC Bus : अब हरियाणा रोडवेज में शामिल हुई 650 मर्सिडीज बसें, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, हरियाणा वालों का सफर और भी सुहाना होने वाला हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि हरियाणा में अब रोडवेज 650 नई बसें खरीदने वाली हैं। ये बसें लंबे रुट पर चलगी। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

रोडवेज ने 650 नई बसों का लिया टेंडर (Roadways AC Bus)-

आपको बता दें कि रोडवेज ने 650 नई बसों का टेंडर लिया हैं। आपको बता दें कि इस टेंडर में 150 एचवीएसी और 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड बसें शामिल होगी। इसी के साथ हरियाणा रोडवेज 518 अन्य बसों को खरीदेगा और इन बसों में 500 एचवीएसी बसें लेने का प्लान है। इसमें 18 लग्जरी बसें और भी खरीदेगा।

Also Read This : Haryana Bill : हरियाणा में किसान को बिजली विभाग ने 78 लाख का भेजा बिल, अब काट रहा दफ्तरों के चक्कर

परिवहन विभाग का बेड़ा होगा 5,395 बसों का (Roadways AC Bus)-

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि परिवहन विभाग के पास फिलहाल 153 एचवीएसी, 03 सीएनजी, 10 सिमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें, 06 वोल्वो बसें, 12 मर्सडिज बसें हैं और यह सारी बसें मिलाकर विभाग के बेड़ें में कुल 1168 नई बसें शामिल होने वाली हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि अभी तो परिवहन विभाग के बेड़े में नई बसें 4227 हैं और इन बसों में 562 बसें किलोमीटर स्कीम की शामिल हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि अब सरकार नई बस 1168 खरीदने के बाद परिवहन विभाग का बेड़ा 5 हजार 395 बसों का होगा।

इसी के साथ आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने एक निजी कंपनी को हायर किया है जो शौचालयों को चकाचक करने के का काम करेगी। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा।

Also Read This : Haryana News : HCS ऑफिसर पर ACB का प्रहार, रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

ये नई बसें दिल्ली, राजस्थान के लंबे रुटों को करेगी तय (Roadways AC Bus)-

विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि ये नई बसें लंबे रुटों को तय करने वाली हैं। इन बसों में कुल 650 नई बस है जो लंबे रुट पर चलेगी। इसी के साथ आपको बता दें कि 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एचवीएसी बसें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लंबे सफर को तय करने वाली हैं। लोगों को सफर और भी सुहावना और आसान होने वाला हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-
रोडवेज ने 650 नई बसों का लिया टेंडर-
परिवहन विभाग का बेड़ा होगा 5,395 बसों का-
ये नई बसें दिल्ली, राजस्थान के लंबे रुटों को करेगी तय-