Haryana Exam News : हरियाणा में पेपर लीक करने के मामले में 6 स्कूलों को जारी किया नोटिस, करवाए थे ये पेपर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Exam News : हरियाणा में पेपर लीक करने के मामले में 6 स्कूलों को जारी किया नोटिस, करवाए थे ये पेपर, आप सभी को पता ही है कि अभी 10 वीं और 12वीं कक्षा की परिक्षा हुई हैं।

इस परिक्षा में 16 केंद्रों पर पेपर आउट हुए थे। लेकिन इन 16 केंद्रों में 6 निजी स्कूल शामिल हैं। इन 6 स्कूलों को बोर्ड ने नोटिस भेजा हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इस पूरे मामले के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

पेपर लीक करने के मामले में इन 6 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस (Haryana Exam News )-

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा की परिक्षा और 12 वीं कक्षा की परिक्षा पर 16 केंद्रों पर पेपर आउट हुए। लेकिन इन 16 केंद्रों में 6 निजी स्कूल शामिल थे।

Also Read This : Roadways News Haryana : हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों की करेगा खरीद, इन रूटों पर मिलेगी सेवाएं

इनमें तीन (Haryana Exam News) पलवल में, झज्जर का एक, नूंह के दो निजी स्कूल शामिल है। अब हरियाणा बोर्ड ने इन स्कूलों को नोटिस जारी किया हैं। इन स्कूलों को 3 लाख रुपये का जुर्माना और मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के पेपर आउट हुए 10 सेंटरों पर (Haryana Exam News )-

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा की आयोजित परिक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर 5 सेंटरों पर लीक हुआ और उर्दू और हिंदी का पेपर एक-एक केंद्र पर, विज्ञान का पेपर 3 सेंटर पर लीक हुआ।

इसके अलावा अगर 12वीं कक्षा की बात की जाए तो इसमें हिंदी व सोशल साइंस का एक-एक परीक्षा केंद्र पर, पॉलिटिकल साइंस का पेपर चार केंद्रों पर लीक हुए हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि पलवल में चार, नूंह में सात सेंटर पर, सोनिपक सेंटर पर दो समेत कई जिलों में पेपर लीक हुए थे।

नकल के मामले सामने आए सिर्फ 500 (Haryana Exam News )-

आपको बता दें कि (Haryana Exam News) हरियाणा विद्दालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने नकल पर बड़ी नकेल लगा रखी है। आपको बता दें कि पिछले दो साल चेयरमैन ने नकल के मामलों पर बड़ी रोक लगाई हैं। चैयरमैन ने क्यूआर कोड और अल्फा न्यूमेरिक कोड सिस्टम परीक्षाओं में लागू किया है जिससे नकल के मामले बहुत कम सामने आए हैं।

Also Read This : Haryana Employee News : हरियाणा में इन लोगों को हर माह सरकार देगी 40 हजार रुपये, जानें कैसे

नई तकनीक क्यूआर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड सिस्टम के लिए अवार्ड से सम्मानित किया है जो इस अवार्ड को 13 जुलाई को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्कॉच सम्मान समारोह में दिया जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि जहां 35 से 50 हजार के मामले आते थे लेकिन इस बार केवल 500 मामले सामने आए हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

पेपर लीक करने के मामले में इन 6 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस-

बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के पेपर आउट हुए 10 सेंटरों पर-

नकल के मामले सामने आए सिर्फ 500-