New Highways : देश में बनने वाला है 13815 किलोमीटर लंबे हाईवे, टूट जाएंगे सारे रिकार्ड्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Highways : देश में बनने वाला है 13815 किलोमीटर लंबे हाईवे, टूट जाएंगे सारे रिकार्ड्स, जिससे लोगों का सफर और भी आसान होने वाला हैं। सड़क परिवहन में राजमार्ग मंत्रालय देश राजमार्गों का सुधार करने के लिए नई-नई योजनाएं शुरु करती रहती हैं।

इसी के चलते आपको बता दें कि अब 13815 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया जाएगा। जो देश का सबसे बड़ा होने वाला हैं। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

13815 किलोमीटर का राजमार्ग होगा तैयार (New Highways) –

राजमार्ग मंत्रालय और सड़क परिवहन विभाग ने बाताय है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग 13815 किलोमीटर का तैयार किया जाएगा। लेकिन देश में वर्तमान समय में सिंगल लेन नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 14350 किलोमीटर है जो कुल लंबाई 9.8% एनएच का भाग होगाा।

Also Read This : Up Railway News : यूपी में बिछाई जा रही है 29km लंबी नई लाइन, ये बनेंगे नए स्टेशन

2027-28 तक दो लाइन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों को किया जाएगा पूरा (New Highways)-

मंत्रालय ने बताया है कि वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 में 13327 किलोमीटर, 2021-22 वित्त वर्ष में 10457 किलोमीटर, 2022-23 में 10331 राजमार्गों को पूरा किया जाएगा। राजमार्ग मंत्रालय और सड़क परिवहन का उद्देशय है कि देश दो लाइन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों को 2027-28 तक पूरा किया जाएगा।

दो लेन राष्ट्रीय राजमार्गों की बनाने में आएगा 40,000 करोड़ रुपये का खर्च (New Highways) –

सचिव अनुराग जैन ने जानकारी दी है कि वर्ष 2027 से वर्ष 2028 तक दो लेन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों का काम पूरा होगा। आपको बता दें कि 2012 मार्च तक यह दो लेन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 25,517 किलोमीटर थी जो कुल लंबाई का 30.1% राष्ट्रीय राजमार्गों की हैं।

लेकिन अब वर्तमान समय में दो-लेन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों की टोटल लंबाई 14,350 किलोमीटर है जो राष्ट्रीय राजमार्गों 9.8 प्रतिशत कुल लंबाई है। इसी के साथ आपको बता दें कि इसको पूरा करने में 40,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

13815 किलोमीटर का राजमार्ग होगा तैयार-

2027-28 तक दो लाइन से कम राष्ट्रीय राजमार्गों को किया जाएगा पूरा-

दो लेन राष्ट्रीय राजमार्गों की बनाने में आएगा 40,000 करोड़ रुपये का खर्च-