New City UP : इस जगह यूपी में बसेगी New City, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New City UP : योगी सरकार ने यूपी में नए शहर बनाने को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यूपी में नोएडा के पास नया शहर बसने वाला है। जिसको लेकर प्लान तैयार हो चुका है।

यूपी में योगी सरकार अब एक नया शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। यूपी में नया शहर यमुना एक्सप्रेस-वे के तट पर आगरा ने नजदीक बनने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आगरा के पास अर्बन सेंटर के नाम से बनने वाला ये शहर 10,450 हेक्टेयर में बनकर तैयार होने वाला है।

Also Read this- Sapna Choudhary Bra : स्टेज पर बिना ब्रा चढ़ गई सपना चौधरी, दिखने लगे

वहीं इस शहर का क्षेत्रफल नोएडा के मुकाबले आधा होने वाला है। इस शहर को बसाने के लिए यूपी सरकार ने YEIDA के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें उनसे शहर में बनने वाली सड़कों पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

ग्रीन बेल्ट के लिए मिली इतनी जगह – (New City UP)

आगरा के पास बसने वाले इस शहर को ट्रांसपोर्ट हब के नाम से जाना जाएगा। वहीं प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने YEIDA के साथ मिलकर फैसला लिया है कि इसमें 16 फीसदी तक ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाना है।

पूरी जमीन में 16 फीसदी हिस्सा ग्रीन बेल्ट के लिए होने वाला है। क्योंकि ओद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण ज्यादा होने वाला है। अगर ग्रीन बेल्ट होगी तो कुछ हद तक प्रदूषण कम होने वाला है।

Also Read this- Rajasthan Roadways : राजस्थान में अब रोडवेज की एंट्री बंद, गाड़ी होगी जब्त

लोगों में मिलेगा ज्यादा काम- (New City UP)

अगर यूपी में कुछ सलाहाकारों की मानें तो नोएडा में बनकर तैयार हुए जेवर एयरपोर्ट के कारण शहर में व्यापार और कारोबार बढ़ने वाला है। इससे शहर के साथ साथ प्रदेश भी तरक्की करने वाला है।

अगर इस शहर में विकास होगा तो रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिलने वाले हैं। New City UP : इस जगह यूपी में बसेगी New City, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर