NEET Exam Date : NEET पेपर लीक मामले में उठा पर्दा, चश्मदीद ने दी सेफ हाउस को लेकर गवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET Exam Date : नीट पेपर लीक को लेकर एक ओर बड़ा खुलासा सामने आया है। नीट के पेपर के होने से पहले ही बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने इस पेपर को लीक कर दिया है। आइए जानते है आगे की पूरी जानकारी विस्तार से-

आशुतोष ने बताया सच-

नीट पेपर लीक के इस मामले को लेकर आज पूरे देश भर में चर्चा हो रही है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के होने के एक दिन पहले ही इस पेपर को लीक कर दिया गया था।

आशुतोष ने बताया की मेरे नाम पर इस लीक पेपर की तैयारी की गई है। उसने बताया की 4 मई को कमरे में 7 परीक्षार्थी पढ़ने के लिए आते है और इसके दौरान उनकी संख्या सुबह तक 15 के करीब हो जाती है।

Also Read this- Today Haryana Weather : आज हरियाणा के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल

परीक्षार्थियों ने पेपर के प्रिंट आउट से की पढ़ाई-

अशुतोष के आगे के कथन में पता चला की उसके कमरे में 5 से 7 लड़कों ने अपने कुछ साथी को ओर बुला लिया। सुबह उनके पास एक पेपर था। जिसका प्रिंट आउट सभी परीक्षार्थियों के पास था।

आशुतोष ने बताई अपनी गलती- (NEET Exam Date)

आशुतोष ने अपनी गलती को बताते हुए कहा की मेरी ये गलती है की मेने उन परीक्षार्थियों को अपने यहां रुकने दिया। मेरे जमेशदपुर चले जाने के बाद मेरे कमरे में पुलिस ने रेड डाल दी जिसके डर से मेने अपना फोन बंद कर दिया।

‘सेफ हाउस’ की हुई जांच- (NEET Exam Date)

पुलिस की जांच के बाद ‘सेफ हाउस’ में पहले 9 के साथ एक दिन में चार ओर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र के साथ EOU ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिसके चलते वहा उन परीक्षार्थियों ने पेपर को जला दिया। ताकी पुलिस द्वारा पकड़े न जाए। पुलिस ने जले हुए पेपर के साथ इन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। NEET Exam Date

30 लाख रुपये में मिला नीट का पेपर-

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बात दे की प्रति उम्मीदवारों को नीट की परिक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र को पहले से ही 30 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। इस पेपर को उन पेपर लीक करने वालों ने प्रिंट आउट निकलवा कर बेचे थे।

Also Read this- Haryana Roadways Luxury Buses : हरियाणा के इन डिपो में आएगी 1168 लग्जरी बसें, देखें किस डिपो को मिलेगी कितनी बस
संक्षिप्त में जानकारी- (NEET Exam Date)

आशुतोष ने बताया सच-

परीक्षार्थियों ने पेपर के प्रिंट आउट से की पढ़ाई-

आशुतोष ने बताई अपनी गलती-

‘सेफ हाउस’ की हुई जांच-

30 लाख रुपये में मिला नीट का पेपर-