Minimum Wages : अब मजदूरों को इतनी मिलेगी दिन की दिहाड़ी, सरकार ने कर दी फिक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Minimum Wages News : सरकार ने मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए अब दिहाड़ी दर कानून लागू कर दिया है। जिसमें उनका न्यूनतम वेतन फिक्स हो गया है। अब मजदूरों को इससे कम दिहाड़ी नहीं मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

अगर सरकार इस स्कीम को लॉंच करती है तो इसका फायदा करीब 60 करोड़ मजदूरों को मिलने वाला है। क्योंकि सरकार अब इन मजदूरों के लिए एक न्यूतम मजदूरी दर तय करने का प्लान कर रही है। जिसमें उन्हें उससे कम पैसे नहीं मिल सकते हैं।

सरकार मजदूरों की सहायता के लिए ये कदम उठा रही है। जिसमें न्यूतम मजदूरी दर तय की जाएगी। श्रम विभाग ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है।

जिसमें सभी लोगों को ये मानना पड़ेगा की जो भी इनसे मजदूरी करवाएगा वो तय सीमा राशि से कम पैसे नहीं दे सकेगा।

Also Read this- Property News : किरायेदार इतने साल बाद बन जाएगा प्रोपर्टी का मालिक, जान लें ये जरूरी बातें

इस समय अगर देखा जाए तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से अलग अलग मजदूर दर तय की गई है। लेकिन अब ये एक समान होने वाली है। जिससे मजदूरों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है।

अब 400 रुपये से कम नहीं मिलेगी मजदूरी – (Minimum Wages)

केंद्र सरकार ने मजदूरों के हित में फैसला लेते हुए करीब 60 करोड़ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के हक में बात कही है। जिसमें कहा है कि लोस चुनावों के बाद एक मजदूर की न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपये मिलने वाला है।

इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार अलग अलग टीमों का गठन कर रही है कि मजदूरों को इससे कम की मजदूरी कहीं भी ना मिल सके।

Also Read this- Haryana Metro News : इस शहर में बनेंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, यहां देखें लिस्ट

पहले 176 रुपये थी दिहाड़ी – (Minimum Wages)

जानकारी (Minimum Wages) के लिए आपको बता दें कि साल 2017 में केंद्र सरकार ने दिहाड़ी दर 176 रुपये की थी। लेकिन आज के समय में ये संभव नहीं है कि इतने रुपये में एक मजदूर अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण भी कर सके। जिसको लेकर सरकार ने ये कदम उठाए हैं।