Haryana Metro : सोनीपत में चलेगी मेट्रो, बनने वाले हैं इतने स्टेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Metro : सोनीपत में चलेगी मेट्रो, बनने वाले हैं इतने स्टेशन, हरियाणा के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार बता दें कि सोनीपत में जल्द ही कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली, हरियाणा और यूपी के लोगों को इससे सीधा फायदा होने वाला है।

केंद्र सराकार ने मेट्रो Phase- 4 के छठे व आखिरी रिठाला- नरेला- कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण पर मुहर लगा दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 6,231 करोड़ रुपये खर्च होने वाले है।

डीडीए ने भी पहले रिठाला- नरेला- कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का प्रस्ताव जारी किया था। फिर इस प्रस्ताव को सार्वजनिक बोर्ड में भेजा गया है। वहां से फिर इस काम को मंजूरी मिली है।

इन इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा सुधार-

इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद वैसे तो सभी इलाकों को फायदा होने वाला है। लेकिन खासकर नरेला-बवाना-अलीपुर के इलाकों को ज्यादा फायदा होने वाला है। इन इलाकों की कनेक्टिविटी में ज्यादा सुधार किया जाएगा।

Also Read This: Haryana Roadways News : अब अन्या डिपो से रोडवेज बसों की करेगा अदला-बदली, ये है कारण

बनाए जाएंगे कुल 21 स्टेशन(Haryana Metro)- 

आपको बता दें कि इस कॉरिडोर पर टोटल 21 स्टेशन होंगे जिनकी लंबाई 26.5 किलोमीटर होगी। इन कॉरिडोर की मंजूरी मिलते है 4 साल में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद लोगों की आवश्कताएं पूरी होगी।

यहां बनाए जाएंगे स्टेशन-

इस कॉरिडोर को जब बनाया जाएगा तो इसी बीच बहुत स्टेशन आएंगे। रोहिणी के कुल 7 सेक्टर, बरवाला, सनोठ गांव, न्यू सनोठ गांव, नरेला, जेजे कॉलोनी और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के 2 स्टेशन और नरेला क्षेत्र में 5 स्टेशन होंगे, जिसके अंदर अनाज मंडी, नरेला DDA स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला गांव, डिपो स्टेशन और नरेला सेक्टर- 5 भी शामिल होंगे।

इतनी आएगी लागत(Haryana Metro)-

इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए DDA ने एक हजार रुपये अपने ऊपर ले लिए है। केंद्र सरकार द्वारा 20 प्रतिशत का वहन किया जाएगा। दिल्ली सरकार 20 प्रतिशत अपने कंधे पर लेगी।

37.5 प्रतिशत की लागत द्विपक्षीय/ बहुपक्षीय ऋणों द्वारा किया जाएगा। राज्य सरकार ने 80 प्रतिशत अपने ऊपर ले लिया है और 40 प्रतिशत केंद्र सरकार दिया जाएगा।