Mentha ki Fasal : किसान करें ये 90 दिनों वाली मेंथा की खेती, जबरदस्त होने वाली है कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mentha ki Fasal : अगर आप नौकरी करते हैं और खुद की खेती से लाखों की कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक खेती के बारे में आपको बताने वाले हैं। अगर आप मेंथा की खेती करते हैं तो आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। ये खेती केवल 90 दिनों में होने वाली है। वहीं मेंथा को एक हर्बल का प्रोडेक्ट माना जाता है।

यूपी, राजस्थान, एमपी और गुजरात में होती है हर्बल खेती –

आपको कोरोना काल का तो पता ही होगा। उस समय हर्बल प्रोडेक्ट की मार्केट ने एकदम से उंचाई हासिल कर ली थी। आज भी लोग हर्बल के सबसे ज्यादा प्रोडेक्ट यूज करते हैं। तो अगर आप इस हर्बल की खेती को करते हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

अगर आप अपनी जमीन पर एक ही खेती बार बार करते हैं तो इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति खत्म हो जाती है। जिसके लिए आपको अदल बदल कर फसला बोनी चाहिए।

Also Read this – Haryana Metro : सोनीपत में चलेगी मेट्रो, बनने वाले हैं इतने स्टेशन

अगर आप पारंपरिक खेती करते हैं तो आपकी जमीन उपजाऊ बनी रहेगी। आपको बता दें कि हर्बल खेती में यूपी, एमपी, गुजरात और पंजाब जैसे कई बड़े राज्य हैं जो पारंपरिक और हर्बल खेती करते हैं। किसान इस खेती से काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।

पोदीना को कहते हैं मेंथा –

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर राज्य में मेंथा की खेती को अलग अलग नामों से पुकारा जाता है। राज्यों के हिसाब से इस फसल का नाम भी बदल जाता है। अगर देखें तो इस खेती को सुग्ंधी तपत्र भी कहा जाता है। कई राज्यों में इसको पिपरमेंट, पोदीना और कूपरमिंट भी कहा जाता है।

मेंथा की खेती 90 दिनों में होती है तैयार – (Mentha ki Fasal)

इस खेती से मिलने वाले फल का प्रयोग ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट और टूथपेस्ट जैसी वस्तुएं बनाने में किया जाता है। अगर हम देखें तो भारत में सबसे ज्यादा मेंथा फसल की उगाई होती है और नंबर वन पर मेंथा तेल उत्पादक भी बना हुआ है। Mentha ki Fasal

Also Read this- Haryana Hill Stations : हरियाणा में है घूमने की ये 4 जगहें, शिमला मनाली भी है इनके आगे फेल

आपको बता दें कि एक मेंथा की खेती 90 दिनों यानि की तीन माह में पककर पूरी तरह से तैयार हो जाती है। इस फसल को अप्रैल माह में उगाया जाता है और जून में इसकी कटाई की जाती है। Mentha ki Fasal

एक एकड़ में 20 से 30 हजार तक आता है खर्च – (Mentha ki Fasal)

अगर आप मेंथा की खेती करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एक एकड़ में इस खेती को करने के लिए आपके 20 से लेकर 30 हजार रुपये तक खर्च होने वाले हैं। इस समय अगर देखें तो मेंथा का मार्केट में भाव 1000 से 1500 रुपये प्रति किलो का है। Mentha ki Fasal