Liquor Price Update : इस दिन घट जाएंगे शराब और बीयर के दाम, 2000 की बोतल मिलेगी 1700 में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Liquor Price Update : अगर आप शराब बीयर पीने के शौकिन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि एक जुलाई 2024 से शराब के दाम बदलने वाले हैं। इस बार शराब की कीमतों में गिरावट आने वाली है।

जो लोग हर रोज शराब पीने के शौकिन हैं उनको हम बता दें कि एक जुलाई को शराब के दाम बदलने वाले हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो सस्ती शराब के लिए दूसरे राज्य और शहर तक भी चले जाते हैं।

जिस पर लोग सस्ती शराब लेकर आते हैं और पूरी रात शराब पीते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में शराब कितनी सस्ती होने वाली है।

Also read this- Haryana Baris News : हरियाणा के इन 12 जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, देखें ये अलर्ट

कर्नाटक में कम होंगे शराब के दाम –

आपको बता दें कि कर्नाटक में नई शराब नीति लागू होने वाली है। जिसके लिए एक जुलाई से शराब की कीमतें काफी बदलने वाली है। बताया जा रहाहै कि इस राज्य में एक जुलाई 2024 को बीयर और प्रीमियम शराब के दामों में गिरावट आने वाली है। जिसमें आप सस्ते में एक बोतल शराब खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि एक जुलाई से ये कीमतें लागू होने वाली है।

उत्पाद शुल्क किया जाएगा कम – Liquor Price Update

राज्य में मसौदा अधिसूचना के तहत अगले महीने से नई नीतियां लागू होने वाली है। जिसमें महंगी शराब से सरकार अपना उत्पाद शुल्क कम करने वाली है। जिससे शराब की कीमतों में गिरावट आने वाली है। वहीं विभाग ने आस पास के राज्यों में सस्ती शराब को लेकर कर्नाटक में भी शराब के दाम सस्ते होने वाले हैं।

Also Read this- Haryana Breaking : लेखपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, ACB ने की कार्रवाई

2000 की बोतल मिलेगी 1700 रुपये में – Liquor Price Update

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रीमियम और शराब के कुछ अन्या ब्रांडों को लेकर स्थानीय स्तर पर शराब के दामों को कम किया गया है। आपको बता दें कि एक 750ML की बोतल हमें इस समय 2000 रुपये में मिलती है। लेकिन नई नीति के हिसाब से ये हमें 1700 रुपये की मिलने वाली है। वहीं 5000 रुपये शराब की बोतल आपको 3600 से लेकर 3700 रुपये में मिलने वाली है। Liquor Price Update