Kanyadan Yoajana : हरियाणा में 1 लाख मजदूरों को सरकार ने भेजे 79.69 करोड़ रुपये, जानें कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kanyadan Yoajana :  हरियाणा में सैनी सरकार ने गरीब लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना की शुरूआत की है। जिसमें मजदूरों की बेटियों को शादी के समय में 1.01 लाख रुपये मिलने वाले हैं। इस स्कीम में खास बात ये है कि आपको शादी से तीन दिन पहले ही 75 फीसदी पेमेंट मिलने वाली है।

हरियाणा में श्रमिकों को भेजे 79.69 करोड़ रुपये- (Kanyadan Yoajana)

हरियाणा में सीएम नायब सैनी ने लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 18 योजनाओं की शुरूआत की है। जिसके तहत एक लाख मजदूरों के खातों में सरकार ने 79.69 करोड़ रुपये भेजे हैं। वहीं सरकार ने दो नई योजनाओं को भी शुरू कर दिया है।

Also Read this- Haryana Roads News : सिरसा से लेकर भिवानी तक बनेंगी ये सड़कें, इन-इन गांवों को मिलेगा फायदा

एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए 18 नई परियोजनाओं को हरी झंडी दी और करीब 1 लाख 2 हजार 629 मजदूरों के खातों में सीधे तौर पर 79.69 करोड़ रुपये भेज दिए। Kanyadan Yoajana

सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा में कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना के तह बेटियों को शादी के लिए 1.01 लाख रुपये मिलने वाले हैं। जिसमें शादी होने से तीन दिन पहले उनके खातों में ये पैसे जाने वाले हैं।

सीएम सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक पंजीकरण प्रोत्साहन योजना की भी शुरूआत की गई है। जिसमें पंजीकरण के बाद मजदूरों को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलने वाली है।