Kaithal News : कैथल में अधिकारी ने बुजुर्ग का उड़ाया मजाक, कहा- दिहाड़ी पर लगवा दूं, अभी हां करो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kaithal News : हरियाणा में अधिकारियों को लोगों की समस्याएं सुनने के लिए समाधान शिविर का आयोजन करना पड़ता है। जिसमें लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं। लेकिन हरियाणा के कैथल में अधिकारियों की जुबान बेलगाम होते हुए दिख रही है। वो किसी का समाधान तो क्या दूसरों का मजाक न बनाए यही ठीक है।

हरियाणा के कैथल में एक तो सीएम डीसी, एसपी को समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनने का आदेश दे रहे हैं। दूसरी ओर अधिकारी उस शिविर में लोगों को बुलाकर बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं।

समाधान शिविर में बुजर्ग को कहा- दिहाड़ी पर लगवा दूंगा, अभी कर दो हां – (Kaithal News)

कैथल जिले में अधिकारियों ने समाधान शिविर का आयोजन किया था। जिसमें लोगों की समस्याएं सुननी थीं। जिसमें शहर के ही रहने वाले 86 साल के जगमोहन शर्मा भी अपने बेटे के साथ आए थे और बताया कि वह अपने आय सर्टिफिकेट में आय कम करवाने के लिए आया है।

Also Read this- Haryana Weather : हरियाणा समेत इन 19 जिलों में आज होगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

क्योंकि इससे उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उस समय समाधान शिविर में जिला प्रबंधक सोमपाल को कहा कि वह अपनी PPP आईडी में इनकम को कम करवाना चाहता है, तो उसी समय अधिकारी ने तपाक से जवाब दिया कि आपके बेटे तो काम करने वाले हैं। Kaithal News

जिसके बाद भी ये दिहाड़ी क्यों नहीं करते हैं। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि वह अकेला रहता है और बेटे उससे अलग रहते हैं। जिससे उसकी वार्षिक आय कम है, लेकिन PPP ID में ज्यादा दी हुई है।

इससे उसका पीला राशन कार्ड भी नहीं बन रहा है। अगर बन जाए तो उसे काफी जीवन जीने में आसानी होगी। जिस पर अधिकारी ने बात तो क्या सुननी थी, उल्टा बुजुर्ग का ही मजाक उड़ाने लगे और बोले कि मैं इनको 20 दिनों के लिए 400 रुपये की दिहाड़ी पर तो मैं लगा देता हूं। अधिकारियों ने बुजुर्ग को काफी खरी खरी बातें सुनाई और कहा कि इसका हमारे पास कोई इलाज नहीं है।

डीसी प्रशांत कुमार को दी शिकायत – (Kaithal News)

बुजुर्ग ने शिविर की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त प्रशांत कुमार के पास अपनी फरियाद लगाई और अधिकारी द्वारा बोली गई बातों को भी उनके सामने रखा। डीसी को जगमोहन शर्मा ने बताया कि वह 5 दिनों से यहां पर चक्कर काट रहा है। Kaithal News

वह काफी गरीब है और अस्वस्थ रहता है। जिस पर बार बार नहीं आ सकता है। जिस पर उसका काम कर वार्षिक आय को कम कर दें और उसका बीपीएल कार्ड बनवा दें।

Also Read this- Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनेगी 30 सड़के, सीएम ने किया ऐलान

डीसी ने दोबारा अधिकारी के आगे लगवाई गुहार- (Kaithal News)

डीसी के सामने बातें रखने के बाद उपायुक्त ने व्यक्ति को फिर से उन अधिकारियों के पास भेज दिया। लेकिन उके बाद भी उसका काम नहीं हुआ। जिसके बाद वह रोता हुआ बाहर निकला और अपना दर्द बताते हुए घर चला गया।