Hisar News : शिकायत न करने की एवज में मांगे थे महिला हेड कांस्टेबल ने पैसे, 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar News : हरियाणा के हिसार में खाकी को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक महिला हेड कांस्टेबल को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला-

प्रदेश में भ्रष्टाचारी पर रोक लगाने के लिए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो बड़ी ही सतर्कता से काम कर रहा है। विभाग रिश्वतखोरी को लेकर अभियान चला रहा है और जो अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं उन पर काबू पा रहा है।

टीम ने हिसार के अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार की रिश्वत के साथ काबू किया है। वहीं टीम को दूसरे आरोपी के बारे में पता लगा जो थाने का मुंशी है, लेकिन वह इस समय फरार चल रहा है। दोनों के खिलाफ एंटी करप्शन विभाग ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Also read this- Kaithal News : कैथल में अधिकारी ने बुजुर्ग का उड़ाया मजाक, कहा- दिहाड़ी पर लगवा दूं, अभी हां करो

शिकायत पर कार्रवाई न करने की एवज में मांगे थे हेड कांस्टेबल ने पैसे – (Hisar News)

एक गुप्त सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की थी। हिसार अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के दोस्त की पत्नी पिंकी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच अर्बन एस्टेट थाने की महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा कर रही थी। Hisar News

सुमित्रा ने शिकायतकर्ता को फोन किया और बताया कि थाने में पिंकी ने जो शिकायत दी है उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिसके बदलने में उसे 40 हजार रुपये देने पड़ेंगे। सुमित्रा ने ये फोन व्हाट्सएप के जरिए किया। जिसमें बताया कि वह उसे 40 हजार रुपये दे। क्योंकि कुछ पैसे थाने के मुंशी को भी देने हैं।

ACB कैथल से इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने मारी रेड- (Hisar News)

मामले की सूचना के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने कैथल जिला के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को इसके लिए नियुक्त किया और उनकी अगुवाही में टीम को हिसार भेज दिया। Hisar News

Also Read this- Haryana Roadways Breaking : अब हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने हेड कांस्टेबल सुमित्रा को 40 हजार रुपये देने थे। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पैसे दिए, ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल सुमित्रा को पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन उसी समय थाने का मुंशी मौके से फरार हो गया। Hisar News