HCS Exam Result : किसान की बेटी बिना कोचिंग बनीं HCS अधिकारी, पाई 17वीं रैंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HCS Exam Result : अगर हम कोई सपना देखते हैं और कुछ हासिल करना चाहते हैं तो हमें उसके लिए जी जान से मेहनत करनी पड़ेगी। अगर हम मेहनत करते हैं तो ऐसा कुछ नहीं है जो हासिल नहीं कर सकते। इसके लिए हमें जगह या सामान मेटर नहीं करता बस अपना हार्ड वर्क होना चाहिए।

हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) का परीणाम आया था। जिसमें खेवड़ा गांव की रहने वाली शिखा आंतिल ने पूरे हरियाणा में 17वीं रैंक पाई है। जिससे परिवार के साथ साथ पूरे जिले में बेटी और माता पिता का नाम रौशन हो रहा है।

Also Read this- Haryana News : हरियाणा में इन लोगों को मिलेगी पेंशन, देखें लिस्ट

शिखा के पिता ईश्वर सिंह खेती बाड़ी का काम करते हैं। आपको शिखा की मेहनत का अंदाजा ऐसा हो सकता है कि उन्होंने इस भर्ती के लिए कोई तैयार या फिर कोचिंग भी नहीं की, केवल घर पर सेल्फ स्टडी करके इस सफलता को हासिल किया है।

पूरे हरियाणा में पाई 17वीं रैंक- (HCS Exam Result)

शिखा के पिता ईश्वर सिंह बताते हैं कि वह बचपन से ही काफी होशियार थीं और जो भी ठान लेती थी उसे मेहनत से पाकर ही रहती थी।

पिता ने बताया कि जब शिखा महज तीन साल की थी उसी समय बहन को देखकर स्कूल जानें की जिद करने लगी थी। उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई निजी स्कूल में ही की थी। वहीं डिग्री के लिए 2022 में वो दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लेकर आ गईं। HCS Exam Result

Also Read this- Haryana Weather Today : हरियाणा के 22 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जिसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने लगीं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही HCS की परीक्षा देने का फैसला लिया। वह सेल्फ स्टडी में खुद को समय देने लगीं। जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और हाल ही में आए परिणाम से उन्होंने पूरे हरियाणा में 17वीं रैंक हासिल कर HCS की परीक्षा को पास कर लिया। HCS Exam Result