Haryana Wine News : अब हरियाणा में ठेके पर नहीं, सरेआम रेहड़ियों पर बिकेगी शराब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Wine News : अब हरियाणा में ठेके पर नहीं, सरेआम रेहड़ियों पर बिकेगी शराब आज देश काफी भारी मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है। आपको बता दे कि कई जगह पर शराब का (Haryana Wine News) धंधा करते है। इस जगह पर खराब की बोतलों को कुछ लोगों द्वारा रेहड़ियों पर भी बेचा जाता है। आइए जानते है इस खबर के बारे में

शराब का धंधा करना व अवैध रूप से शराब बेचना गैरकानूनी माना जाता है। पुलिस भी इन धंधों को बंद करवाने के लिए नए नए तरीके अपना रही है। लेकिन लोगों को इस अवैध धंधा करने में कोई परेशानी नहीं आती

सरेआम रेहड़ियों पर बिकेगी शराब- (Haryana Wine News)

Also This Read- Haryana Rain News : अगले दो घंटे में सिरसा, हिसार समेत इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश

एग जगह से पुलिस को खबर मिली है कि वहां पर अवैध तरीके से शराब को बेचा जा रहा है। अवैध धंधा करने वाले लोग पुलिस की धमकियों से भी नहीं डरते और अब तो गांव में रेहड़ी पर भी शराब को बेचा जा रहा है।

बच्चे भी बेच रहे है शराब- (Haryana Wine News)

बताया जा रहा है कि इस पर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोग नाबालिग बच्चों से भी गांव की गलियों में शराब को बिकवाते है। ये लोग बिना किसी पुलिस और परसाशन के सरेआम शराब का धंधा कर रहे है।

10 से 20 रुपए में भी मिल जाती है शराब- (Haryana Wine News)

Also This Read- लोगों के दिलों पर राज करने आ गई Renault Austral, जानिए कीमत और फीचर्स

इस अवैध शराब के धंधे में लोग शराब की बोतलों को रेहड़ियों पर बेचना शुरु कर दिया है। इससे लोगों को अपने घरों पर रहकर ही शराब उपलब्ध हो जाती है। ब्रांड की शराब पीने वालों को भी कम से कम कीमत में शराब मिलती है।

स्टील के गिलासों में परोसी जाती है शराब- (Haryana Wine News)

शरा बेचने वाले लोग अपनी रेहडियों के पास शराब खरीदने वाले लोगों के लिए बैठने का भी इंतजाम करते है। रेहड़ी के पास ही लोगों को अच्छे से बिठाकर शराब को स्टील के गिलासों में दिया जाता है। इनकों किसी का भय नहीं है। ये लोग बिना डरे किसी भी गांव में जाकर शबार को अवैध रूप से बेच रहे है।

संक्षिप्त में जानकारी-

सरेआम रेहड़ियों पर बिकेगी शराब-

बच्चे भी बेच रहे है शराब-

10 से 20 रुपए में भी मिल जाती है शराब-

स्टील के गिलासों में परोसी जाती है शराब-