HR-UP Highways : यूपी से जुड़ेगा हरियाणा, 96 गांवों की जमीनों पर बनेगा ये एक्सप्रेस-वे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HR-UP Highways : यूपी से जुड़ेगा हरियाणा, 96 गांवों की जमीनों पर बनेगा ये एक्सप्रेस-वे आज इस प्रदेशों में काफी तेजी से विकास की ओर कार्य किए जा रहे है। जिससे लोगों को काफी फायदा (HR-UP Highways) मिल रहा है। यूपी से हरियाणा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे को लेकर जमीन अधिग्रहण की गई है। आइए जानते है इस गांव की पूरी लिस्ट-

यूपी से हरियाणा तक बनेगा 6 लेन एक्सप्रेसवे- (HR-UP Highways)

यूपी से हरियाणा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के नाम दिया है। ये एक्सप्रेसवे यूपी के शामली से होता हुआ हरियाणा के अंबाला शहर तक बनाया जाएगा।

इसकी कूल लंबाई 120 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इसकी यूपी के शामली से लंबाई 45 किलोमीटर है और इसके साथ हरियाणा के अंबाला में इसकी कुल लंबाई 75 किलोमीटर की है।

3660 करोड रुपए की आएगी लागत- (HR-UP Highways)

अंबाला शामली एक्सप्रेसवे को लेकर सरकार ने 3 हजार 660 करोड़ रुपए का बजट की मंजूरी दी है। इस लागत पर 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस का निर्माण किया जाएगा।

Also This Read- RC Transfer Process : हरियाणा से दूसरे राज्य में ऐसे करें RC ट्रांसफर, यहां है पूरा प्रोसेस

96 गांवों की जमीनों पर बनेगा ये एक्सप्रेस-वे- (HR-UP Highways)

6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस को बनाने के लिए यूपी से हरियाणा तक इस तीन जीलों के गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है। इसमें हरियाणा के अंबाला के 58 गांव, कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के 12 गांव की जमीन पर इस एक्सप्रेसवे को निर्माण चल रहा है।

यूपी में सहारनपुर और शामली जिले के 24 गांव को मिलाकर इन 96 गांवों की जमीन को अधिग्रहण कर 120 किलोमीटर लंबा 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है।

जल्द किया जाएगा काम पूरा-

अंबाला शामली एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए काम को जल्दी पूरा करने के आदेश दिए है। इस हाईवे को बनाने के (HR-UP Highways) लिए इस ती कंपनियों को सारी जिमेदारी दी है। हरियाणा के 75 किलोमिटर पर जमीनों पर काम चल रहा है। इस काम में जमीन को समतल और मिट्टी का काम किया जा रहा है।

Also This Read- Gohana District : हरियाणा में अब 23वां जिला बनेगा ये शहर, सीएम ने कर दिया ऐलान

सिर्फ एक से डेढ़ घंटे में सफर होगा पूरा-

हरियाणा से यूपी तक इस हाईवे के बनने के बाद लोगों को काफी समय बचने वाला है। जहां हरियाणा से अंबाला तक जाने के करीब 2 से ढ़ाई घंटे का समय लगता थी, वही अब एक से डेढ़ घंटे में सफर को पूरा किया जाएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

यूपी से हरियाणा तक बनेगा 6 लेन एक्सप्रेसवे-

3660 करोड रुपए की आएगी लागत-

96 गांवों की जमीनों पर बनेगा ये एक्सप्रेस-वे-

जल्द किया जाएगा काम पूरा-

सिर्फ एक से डेढ़ घंटे में सफर होगा पूरा-