Haryana Water News : हरियाणा के सिरसा, जींद, कैथल और हिसार में सरकार पानी पर खर्च करेगी 126 करोड़ रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Water News : हरियाणा में लोगों को सहुलियत देने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी सरकार ने गांवों के विकास योजना को बढ़ाते हुए 125 करोड़ की लागत से कुल 22 योजनाओं की शुरूआत की है। जिसमें हिसार, जींद, कैथल और सिरसा जिलों में विकास कार्यों को प्रगति मिलने वाली है।

हिसार में गांवों की जलापूर्ति पर खर्च होंगे 14.25 करोड़ रुपये – Haryana Water News

इन परियोजनाओं के तहत सरकार ने हिसार जिले के गांवों में करोड़ों रुपये खर्च करने का फैसला लिया है। अगर गांवों में ये परियोजनाएं सिरे चढ़ेगी तो लोगों को पानी, बिजली और कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसको गांव के हिसाब से –

Also Read this- Haryana Monsoon Date : हरियाणा में इस दिन आएगा मानसून, जमकर होने वाली है बारिश

हिसा के गांव सिसाय में – 14.25 करोड़ से जलापूर्ति योजना पर होगा काम, जिसमें बालसमंद नहर से पानी की व्यवस्था की जाएगी।

नारनौंद और हांसी की ढाणियों में – 3.90 करोड़ और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बिजली कनेक्शन मिलने वाले हैं।

इसी प्रकार से कुल 4.10 करोड़ की लागत से कई परियोजनाओं को भी शुरू किया गया है।

सिरसा जिले के गांवों में 13.65 करोड़ की लागत से पानी की कमी होगी पूरी – Haryana Water News

सरकार ने सिरसा जिले में कुल 46.59 करोड़ रुपये पास किए हैं। जिसमें डबवाली और कालांवाली के गांवों भारूखेड़ा, चोरमार खेड़ा, देसू जोधा, गदराना, हबुआना, जोत्तांवाली, खतरावान, मंगियाना, मसीतां, नौरंग और सुखचैन में प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक दिन का 70 लीटर पानी मिलने वाला है।

वहीं सिरसा के गांवों में 13.65 करोड़ की लागत से झोड़ा रोही, गिदरांवाली और रगुआना (कालांवाली) में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी दिया जाएगा।

कैथल जिले में 3.30 करोड़ की लागत से मिलेगी सुविधाएं – Haryana Water News

अगर हम बात करें हरियाणा के कैथल जिले की तो यहां पर सरकार ने 3.30 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसमें गांव पट्टी डोगरान में 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी मिलने वाला है।

Also Read this – Haryana Police News : पानीपत में पुलिस ने नशा तस्करों के साथ किया 30 लाख में सौदा, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं जींद के गांव अशरफगढ़ और संडील गांवों में 2.12 करोड़ और 4.84 करोड़ रुपये पास किए हैं। जिससे प्रति व्यक्ति के हिसाब से 55 लीट पानी आपको मिल सके।