Haryana Sarswati River : हरियाणा में सरस्वती नदी की इन 23 धाराओं का होगा सौंदर्यीकरण, कमेटी गठित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Sarswati River : भारत में नदियों का इतिहास काफी पुराना है। लोग इस इसे अपनी आस्था का केंद्र मानते हैं। बताया जाता है कि सभी ऋषियों ने वेदों की रचना सरस्वती नदीं के किनारे पर बैठकर की थी। जिस कारण से सरस्वती को एक ज्ञान की देवी के रूप में हम पूजते हैं। लाखों लोग सरस्वती नदी पर आकर माता को धोक लगाते हैं।

हरियाणा में सरकार ने आदिबद्री से लेकर पंजाब में घग्गर-सरस्वती के मुहाने को लेकर कुल 23 धाराओं का चयन किया है। इनको सरकारी फंड के द्वारा एक धरोहर के रूप में सजाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

आपको बात दें कि सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की ओर से यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और कैथल में इन धाराओं के सौदंर्यीकरण को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसको लेकर विभाग ने पूरा डाटा तैयार कर लिया है। क्योंकि अगर ये धाराएं विकसित होती है तो सरस्वती के प्रति लोगों की आस्था काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। वहीं हरियाणा में पर्यटकों का आवागमन भी शुरू होने वाला है।

Also Read this- Haryana Breaking News : हरियाणा में अब फोर्स के बलिदानों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, सीएम ने किया ऐलान

सरकार ने सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की स्थापना की – (Haryana Sarswati River)

सरस्वती नदी को काफी प्राचीन नदी माना जाता है। क्योंकि बताया जाता है कि ऋषियों ने वेदों की रचना सरस्वती नदी के किनारे पर ही की थी। जिस कारण से सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है। इस लिए भारत में इस नदी को पूजा जाता है।

क्योंकि आज सरस्वती नदी हजारों श्रद्धालुओं का केंद्र बना हुआ है। लेकिन अब ये विलुप्त होती जा रही है। जिसको पुनः जागृत करने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। जिसके लिए सरकार ने सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की स्थापना की है।

हरियाणा में 23 धाराओं का होगा सौंदर्यीकरण –

हरियाणा सरस्वती नदी में 23 धाराओं का चयन किया गया है। जिसका सौंदर्यीकरण किया जाना है। क्योंकि अगर इसका सौंदर्यीकरण होता है तो ये पर्यटन का केंद्र बनने वाला है। जिससे हजारों की संख्या में लोग यहां पर आएगा और सरस्वती नदी का इतिहास एक बार फिर लोगों के सामने आएगा।

कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और कैथल में है ये 23 धाराएं – (Haryana Sarswati River)
कुरुक्षेत्र में –

बोडला

खानपुर

नरकातारी

ज्योतिसर

भौर

सुरमी

संधौली

टिकरी

Also Read this- Haryana Rain Update : हिसार, सिरसा समेत इन 8 जिलों में तेज बारिश शुरु, जानें आपके इलाके का हाल

जुरासी कलां

प्राची तीर्थ

सतौड़ा

संतपुरा

बीड़ बरासन

स्योंसर।

यमुनानगर में – Haryana Sarswati River

रूलाहेड़ी

भोगपुर

जागधौली

खेड़ा कलां

फतेहपुर

Also Read this- Haryana News Today : अयोध्या में बनेगा हरियाणा का गेस्ट हाउस, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

साहिबपुरा।

कैथल में- Haryana Sarswati River

हरनौला

आंधली

लदाना चक्कू।