Roadways News Haryana : हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों की करेगा खरीद, इन रूटों पर मिलेगी सेवाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadways News Haryana : हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों की करेगा खरीद, इन रूटों पर मिलेगी सेवाएं, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खबर हैं।

आपको बता दें कि अब हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों को खरीदने जा रही हैं। आपको बता दें कि इन बसों को लंबे रुट के लिए भी चलाई जाएगी। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों की खरीद (Roadways News Haryana)-

हरियाणा वालों को सफर और भी आसान और आरामदायक होने वाला हैं। इसमें 1168 नई बसें और 650 और नई खरीदने को हरियाणा रोडवेज टेंडर ले रहा हैं। इन बसों को शामिल होने के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा नई बसें लंबे रुटों पर चलने वाली हैं।

इन बसों में शामिल होगी 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एसी (Roadways News Haryana)-

Also Read This : Haryana Big Breaking : हरियाणा के 4 शहरों में 91 कॉलोनियों को किया वैध, मिलेगी ये सुविधाएं

इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एसी शामिल होगी। इसी के साथ आपको बता दें कि इनमें 518 अन्य नई बसों की खरीदने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी हैं। इसके अलावा इसमें 500 एचवीएसी बसें तथा 18 लग्जरी बसों भी शामिल होगी।

परिवहन विभाग के बेड़े होगी कुल 4227 बसें (Roadways News Haryana)-

आपको बता दें कि परिवहन विभाग के बेड़े में अब कुल 4227 बसें होगी। इसमें आपको बता दें कि 562 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल होने वाली हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें 1168 नई बसों को सरकार खरीदेगी और 5,395 बसों बेड़ा हो जाएगा।

6 जिलों में मुख्य बस स्टैंड के सुधारे जाएंगे शौचालय (Roadways News Haryana)-
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने नए आदेश जारी किए है जिसमें सभी बस स्टैंड और डिपो के शौचालयों को एकदम साफ और चकाचक किए जाएंगे इस अभियान में विभाग ने टीमों को कहा है कि शौचालय का निरीक्षण करे और पता करें कहा- कहां क्या कमियां हैं। इसके अलावा बता दें कि इसमें प्रदेश के 6 जिलों के मेन बस स्टैड के शौचालय सुधारे जाएंगे।

संक्षिप्त में जानकारी-

हरियाणा रोडवेज 700 मर्सिडीज बसों की खरीद-

इन बसों में शामिल होगी 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एसी-

6 जिलों में मुख्य बस स्टैंड के सुधारे जाएंगे शौचालय-