Haryana Roadways अब आपको करवाएगी तीर्थ दर्शन, AC बसें हो गई शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways : अगर आप तीर्थ स्थान पर जाना चाहते हैं और खुद की गाड़ी नहीं है तो इसका बेडा हरियाणा रोजवेज ने उठाया है। अब हरियाणा रोडवेज आपको तीर्थ स्थानों पर घूमाने वाली है।

हरियाणा रोडवेज ने प्लान बनाया है कि लोगों को ज्वालाजी, ऋषिकेश, हरिद्वार, बद्रीनाथ, अमृतसर, वैष्णो देवी, सालासर, मथुरा, मेहंदीपुर बालाजी, आगरा, वृंदावन, अयोध्या, जयपुर, शिमला, मनाली जैसे स्थानों पर सैर करवाएंगे।

Haryana Roadways को विभाग ने 149 नई AC बसें दी है। जिसको लेकर लोगों के सामने प्रपोजल रखा है कि वह इन स्थानों पर हरियाणा रोडवेज की एसी बसों में घूम सकते हैं।

रोडवेज विभाग ने इन जगहों पर घूमाई करवाने के लिए आपको डेढ़ गुणा ज्यादा किराया देना पड़ेगा। लेकिन अभी तक आपको बता दें कि सरकार ने इस पर टिकट कितने की होगी ये तय नहीं किया है।

Also Read this- Haryana Roadways का चालक हुक्के पीते हुए चला रहा था बस, वीडियो वायरल

अब आपको वादियों में Haryana Roadways की AC बसें घुमाने वाली है।

Haryana Roadways की इन रूटों पर चलेगी AC बसें-

Haryana Roadways अब AC बसों का संचालन करने वाला है। अब तक आपको बता दें कि रोडवेज विभाग ने 4 ही बसें सड़कों पर उतारी है।

लेकिन अब रोडवेज ने इस गर्मी को देखते हुए 5वीं बस भी रोड पर उतार दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये बसें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, नारनौल, झज्जर समेत कई जिलों में ये AC बसें चलने वाली है।