Haryana Roadways Overtime : रोडवेज में शुरू हो गया ओवरटाइम, इन शर्तों का करना होगा पालन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways Overtime : हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों का फिर से ओवरटाइम शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि 5 साल पहले भी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी ओवरटाइम करते थे।

लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण ओवरटाइम की व्यवस्था बंद कर दी गई थी। अब सरकार 5 साल बाद फिर रोडवेज कर्मचारी का ओवरटाइम (Haryana Roadways Overtime) शुरु करने वाली है। इस बार ओवरटाइम के नियम अलग बनाए गए है।

कहा जा रहा है शुरुआत में कर्मचारियों को 60 घंटे का ओवरटाइम एक महीने के लिए मिलेगा। 3 महीने तक इतने समय का ही ओवरटाइम रहेगा। बाद में इसे बदला जाएगा। लंबे रुटों की बसों पर (Haryana Roadways Overtime) ये लागू होगा।

Also Read This: Haryana Roadways : हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने के लिए चलाई गई 2 स्पेशल बसें, ये रहेगा समय

ओवरटाइम के लिए महत्वपूर्ण शर्तें ये रहेगी-

– लंबे रास्ते पर ही ओवरटाइम दिया जाएगा.

-बसों का संचालन 350 किलोमीटर हर रोज होना जरुरी है.

-2016 में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 2 के तहत लगे चालकों के लिए ओवरटाइम मान्य नहीं होगा.

– रोडवेज कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। 10 दिन तक लगातार काम उनसे नहीं करवाया जाएगा.

-अगले दिन काम के लिए 9 घंटे का बीच में आराम का समय भी दिया जाएगा.

– एक महीने में 60 घंटे ही ओवरटाइम करना होगा.

– सभी चालकों के ओवरटाइम की जांच होगी.

– हर हफ्ते कर्चमारियों के ओवरटाइम की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

– हर महीने की सैलरी के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा ओवरटाइम नहीं दिया जाएगा.

Also Read This: Haryana Roadways : हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने के लिए चलाई गई 2 स्पेशल बसें, ये रहेगा समय

– किसी भी कर्मचारी को मिख्यालय की इजाजत के बिना नहीं रखा जाएगा.

– ओवरटाइम के पैसे अलग दिए जाएंगे.

– अतिंम निर्णय भुगतान 3 महीने तक ही मान्य होगी.

कर्मचारियों ने की ये मांग-

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ 3 महीने पहले रोजवेज कर्मचारियों की जो बैठक हुई थी उसमें ओवरटाइम को शुरु करने के लिए कहा गया था। उस वजह से ही अब ओवरटाइम शुरु किया दा रहा है।

इस वजह से लिया ओवरटाइम का फैसला-

सरकार ने ये फैसला कर्मचारियों की लगातार हो रही भर्ती की वजह से लिया है। कर्मचारियों की कमी को देखते हुए विभाग ने अब 1190 नए कंडक्टर की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। Haryana Roadways Overtime : रोडवेज में शुरू हो गया ओवरटाइम, इन शर्तों का करना होगा पालन