Roadways in Delhi : इस दिन से दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की एंट्री हो जाएगी बंद, जानें क्यों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roadways in Delhi : हरियाणा रोडवेज की मुसीबतें अब बढ़ने वाली है। क्योंकि दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार में रोडवेज विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें बताया है कि अब हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली में एंट्री नहीं ले पाएंगी। क्योंकि हरियाणा रोडवेज की बेड़े में ज्यादातर बसें BS-4 की है।

दिल्ली सरकार ने हरियाणा रोडवेज की सभी BS-4 बसों को दिल्ली में आने से रोक दिया है। अब हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली में एंट्र नहीं करने वाली है। वहीं अब दिल्ली और हरियाणा के बीच मतभेद शुरू होने वाला है।

क्योंकि हरियाणा रोडवेज की 905 बसें हैं जो प्रतिदिन दिल्ली में एंट्री करती है। इन बसों में करीब 60 हजार से ज्यादा लोग सफर करते हैं और दिल्ली में जाते हैं। अगर बात की जाए हरियाणा रोडवेज में BS6 बसों की तो वो केवल विभाग के पास 60 ही है।

हरियाणा रोडवेज में केवल BS-4 वाली बसों को ही दिक्कत होने वाली है।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर लिया ये फैसला- (Roadways in Delhi)

दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ये फैसला लिया है। सरकार ने बताया है कि अगर BS-4 की बसें और अन्य वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे तो दिल्ली में प्रदूषण कम हो जाएगा। क्योंकि BS-4 की बसें ज्यादा स्मॉग छोड़ती है।

रोडवेज विभाग लाएगा ये बसें- (Roadways in Delhi)

हरियाणा रोडवेज की 900 से ज्यादा बसें दिल्ली में एंट्री करती है। जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज भी अब अलर्ट हो गया है और 809 नई बसों की चेसिस तैयार करने में लगा हुआ है। वहीं 1000 से ज्यादा AC बसें भी रोडवेज के बेड़े में शामिल होने वाली है। (Roadways in Delhi)

Also Read this- Haryana Roadways में महिलाओं की बसों में पुरूष करते हैं सफर, चालकों पर होगी कार्रवाई

वहीं विभाग 150 से ज्यादा AC Delux बसें खरीदने की भी प्लानिंग कर रहा है। जो जल्दी ही सीरे चढ़ने वाली है। (Roadways in Delhi)