Haryana Roadways : रोडवेज बस के कंडक्टर को मिले सीट पर एक लाख रुपये, वापस लौटाने पर हुए सम्मानित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज अपनी ईमानदारी के कारण भी पूरे देश में फेमस है। इसको साबित करते हैं यहां काम करने वाले चालक और परिचालक।

Haryana Roadways की बस में बल्लभगढ़ डिपो के परिचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पूरे रोडवेज विभाग को गौरवान्विंत किया है।

बात ये है कि हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ डिपो की बस हिमाचल से हरियाणा में लौट रही थी। इस दौरान इस बस में मौजूद परिचालक को सीट पर एक लाख रुपये भरा हुआ बैग मिल गया।

जिस पर परिचालक ने ईमानदारी दिखाते हुए उस बैग के मालिक को ढूंढा और उसे वापस लौटाया। जिसकी सराहना आज पूरे हरियाणा रोडवेज के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कर रहे हैं। वहीं लोग भी खुद को हरियाणा रोडवेज की बस में सेफ समझते हैं।

उस दिन Haryana Roadways की बस हल्द्वानी से बल्लभगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इस बस में पवन कुमार सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह बैठे तो उस समय कंबल निकालते वक्त उनके बैग से पैसों वाला टिफिन नीचे गिर गया।

लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद वह अक्षरधाम आकर उतर गए। जब वह उतरे तो उन्होंने देखा कि पैसों वाला टिफिन बैग में नहीं है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को पूरी कहानी बताई।

बेटी ने डिपो में फोन कर बस की सूचना ली और चालक परिचालक के बारे में पूछा। जिसके बाद उसने परिचालक को फोन किया। परिचालक ने जवाब दिया कि आपके पैसे सुरक्षित है और डिपो में जमा करवा दिए हैं।

कुछ ही समय के बाद पवन कुमार बस स्टैंड पर आ गया और अपने पैसों की पूरी जानकारी बताते हुए स्टाफ से पैसे ले लिए।

Also Read this- Roadways Staff Seat : रोडवेज बस में चालक के पास वाली सीट पर नहीं बैठेंगे कंडक्टर, सवारी को खड़ा करने पर होगी कार्रवाई

पवन ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने ईमानदारी वाला काम किया है। जिसके बाद उन्होंने परिचालक को हल्द्वानी में बुलाया और उन्हें वहां पर सम्मानित किया गया।

डिपो में किया सम्मानित- (Haryana Roadways)

बस के परिचालक लालचंद ने बताया कि जब भी वह कहीं सफर करते हैं और रात को जहां भी रूकते हैं तो एक बार चेक जरूर करते हैं।

अगर किसी सवारी का कोई सामान बस में रह जाता है तो वह उसे डिपो में जमा करवा देते हैं। उस दिन उन्हें सीट के नीचे एक टिफिन मिला था। जब उसने वो खोला तो उसमें एक लाख रुपये थे। उसने वो पैसे टिफिन सहित डिपो में जमा करवा दिए।

Haryana Roadways के परिचालक ने जब ये भलाई का काम किया तो पूरे डिपो को उन पर गर्व हुआ।

ऐसे ही कई और डिपो के भी मामले हैं जहां पर चालक परिचालक अपनी ईमानदारी का सुबुत देते हैं। आज उनके कारण ही Haryana Roadways का नाम सबसे पहले और उपर लिया जाता है।