Haryana Roads News : सिरसा से लेकर भिवानी तक बनेंगी ये सड़कें, इन-इन गांवों को मिलेगा फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roads News : सिरसा से लेकर भिवानी तक बनेंगी ये सड़कें, इन-इन गांवों को मिलेगा फायदा, हरियाणा वालों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि ये सड़क सिरसा से लेकर भिवानी तक बनने वाली है।

इसी के साथ ही सिरसा की जो विशेष सड़के है उनकी भी मरम्मत की जाएगी। मरम्मत की मंजूरी भी मुख्यमंत्री नायब सिंग ने मंजूरी दे दी है। सड़के को बनाने के काम जल्द ही शुरु किया जाएगा।

इस सड़कों (Haryana Roads News) को बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये की अधिक लागत आने वाली है। जो भी मुख्य राजमार्गें या जरुरी राजमार्गैं है उन सड़कों को अब ‘प्रमुख जिला सड़कें’ के नाम से जाना जाता है।

जुई कलां समेत इन गांवों को मिलेगा फायदा (Haryana Roads News)-

Also Read This : HKRN New Bharti : हरियाणा में इन 47000 पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट ऐसे करें आवेदन

इन सड़कों के बन जाने के बाद जुई कलां से गांव कैरु तोशाम सड़क पर सुदृढ़ीकरण प्रदान करके विशेष मरम्मत को शामिल किया है। इन गांवों के लोगों को इस सड़कों से काफी फायदा मिलने वाला है।

लोगों को आना -जाना आसान हो जाएगा। भिवानी जिले में कुल 19.43 किलोमीटर लंबाई की सड़क की भी मरम्मत करवाई जाएगी। 7.54 करोड़ की लगात इस काम को करने में आने वाली है।

गांव झोझू कलां से गांव कादमा-सतनाली सड़का का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिसकी लंबाई 24.00 किलोमीटर है। इसकी लागत 1.5 करोड़ रुपए आने वाली है।

सिरसा से गांव लुदेसर-भादरा तक राजस्थान सीमा तक कुल 12.23 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिसकी लागत 4.15 करोड़ रुपये तय की गई है।

संक्षिप्त में जानकारी-

जुई कलां समेत इन गांवों को मिलेगा फायदा