Haryana News : अब हरियाणा के इस शहर में चलेगी मेट्रो, ये बनेंगे 28 नए स्टेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News : गुरुग्राम में नए डिजाइन की चलेगी मेट्रो, ये 28 रेलवे स्टेशन होंगे शामिल, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। अब हरियाणा के गुरुग्राम शहर में नए डिजाइन की मेट्रो दौड़ने वाली हैं। इस मेट्रो में ये 28 रेलवे स्टेशन शामिल होंगे। इसका कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से-

इस मेट्रो लाइन का डिजाइन सबसे बेहतरीन होने वाला हैं। लोगों का सफर और भी सुहावना होगा। इसमें पुराने शहरों को नए शहरों से जुड़ा जाएगा।

विभाग ने बताया है कि मिलेनियम सिटी से सेक्टर 10 तक मिट्टी जांच का कार्य 70 फीसदी पूरा हो गया हैं और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को मिट्टी की जांच की रिपोर्ट भी मिल गई हैं। इसमें पिलर का निर्माण करने के लिए मिट्टी को सही बताया हैं।

Also Read this- Haryana Weather News : अब हरियाणा में नहीं होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इस मेट्रो लाइन में 28.50 किमी लंबाई करेगी तय- (Haryana News )

आपको बता दें कि मिलेनियम सिटी सेंटर से 13 अगस्त, 2020 को साइबर सिटी तक मेट्रो को चलाने को मंजूरी मिली थी। इसी के साथ आपको बता दें कि इस लाइन पर मेट्रो 28.50 किमी की दूरी तय करेगी। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का इसके लिए गठन किया है। इन 28 मेट्रो स्टेशन से नए शहर को पुराने से जोड़े जाएंगे।

सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47 समेत होंगे ये 28 स्टेशन- (Haryana News )

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47 समेत ये 28 स्टेशन होंगे।

Also Read this- Haryana University List : हरियाणा में ये है डिफाल्टर यूनिवर्सिटी, भूलकर भी न लें दाखिला

इनमें बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23 ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5, साइबर सिटी से द्वारका एक्सप्रेसवे, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर-5 , अशोक विहार, सेक्टर-3 शामिल होंगे।

संक्षिप्त में जानकारी- (Haryana News)

इस मेट्रो लाइन में 28.50 किमी लंबाई करेगी तय-

सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47 समेत होंगे ये 28 स्टेशन