Haryana Farmer News : किसानों की हुई मौज, खाते में आए 135 करोड़ रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Farmer News : किसानों की हुई मौज, खाते में आए 135 करोड़ रुपये, हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आप सब तो जानते ही है कि सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती रहती है। अब हरियाणा के किसानों के लिए CM ने बड़ा ऐलान किया है।

इस ऐलान के बाद किसानो के चेहरों पर खुशी छा गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल शु्क्रवार को भिवानी में एक आयोजित कार्यक्रम में गए थे। वहां पर उन्होंने किसानों के लिए फैसला लिया है।

Also Read this- Weather Alert Haryana : आज हरियाणा के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बूंदाबांदी, अलर्ट जारी

54000 से अधिक किसानों के खाते में डाले 135 करोड़ रुपये- (Haryana Farmer News)

सरकार ने आयोजित समारोह में किसान के प्रति सरकार की प्रकिबद्धता दोहराते हुए फसलों का मुआवजा जारी कर दिया है। किसानों के खाते में CM ने प्रदेश भर के खातों में 135 करोड़ रुपये 54000 से अधिक किसानों के खाते में डाले दिए है।

फसल मुआवजा के आए पैसे- (Haryana Farmer News)

54000 किसानों की सरकार ने मौज कर दी है। फसलों के मुआवजे की वजह से किसान काफी परेशान थे। लेकिन अब उनकी समस्या का समाधान हो गया है। सभी किसानों के खाते में मुआवजे के पैसे डाल दिए गए है।

अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के CM ने 3529 पात्र लाभपात्रों के खातों में 131.24 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। सरकार नहीं चाहती है कि कोई भी गरीब रहे। गरीबों को अब मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

Also Read this- Haryana Rohtak News : कल रोहतक में विधानसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

संक्षिप्त में जानकारी-

54000 से अधिक किसानों के खाते में डाले 135 करोड़ रुपये-

फसल मुआवजा के आए पैसे- Haryana Farmer News