Haryana Hill Stations : हरियाणा में है घूमने की ये 4 जगहें, शिमला मनाली भी है इनके आगे फेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Hill Stations : अगर आप भी छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है। आपको बता दें कि हरियाणा के गुड़गांव जिले में मानेसर शहर बहुत फेमस हो रहा है। ये शहर दिल्ली से जुड़ा हुआ है।

यहां पर बहुत बड़ी-बड़ी फेक्ट्रियां लगी हुई है। व्यापारियों ने बड़े -बड़े ऑफिस खोल रखे है। जिस वजह से ये शहर काफी से विकास कर रहा है। मानेसर के आसपास घूमने की काफी जगह है। कई हिल स्टेशन भी बनाए गए है जो भारत के सबसे ज्यादा खुबसूरत है। चलिए नीचे आर्टिकल में उन हिल स्टेशन के बारे में जानते है।

हरियाणा में घूमने के लिए कनातल, लैंसडाउन, धनौल्टी, ऋषिकेश जगह एकदम बेस्ट है। 
मानेसर से ऋषिकेश-

मानेसर के पास ऋषिकेश है। जो उत्तराखंड में आ जाता है। ऋषिकेश एक गंगा नदी के किनासे बसा हुआ है। “योग की राजधानी” के नाम से भी ऋषिकेश को जाना जाता है। ऋषिकेश में आपके लिए घूमने की बहुत सुंदर-सुंदर जगह है।

जहां पर जाकर आप इंजोए कर सकते है। वहां पर त्रिवेणी घाट भी है शाम के समय पर वहां पर आप आरती का आनंद उठा सकते है। काफी भव्य मंदिर भी है वहां पर जाकर आप भगवान के दर्शन कर सकते है। काफी सारे कैफे भी है वहां पर भी जाकर आप अपने मन को शांति प्रदान कर सकते है।

Also Read This: Hero Hunk Bike : कॉलेज के लड़कों के लिए जल्द लॉन्च होने वाली है Hero की ये धाकड़ बाइक
पूरी डिटेल-

5 घंटे 14 मिनट आपको मानेसर से ऋषिकेश आने में लगते है।

सिंतबर और मई का महीने घूमने के लिए एकदम बेस्ट है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून हवाई अड्डा सबसे पास के हवाई अड्डे है।

हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है।

आईएसबीटी ऋषिकेश बस स्टैंड सबसे ज्यादा पास के बस स्टैंड है।

धनौल्टी शानदार जगह(Haryana Hill Stations)-

धनौल्टी एक बहुत ही शानदार जगह है। यहां पर घूमने के लिए सुरकंडा देवी मंदिर, टिहरी बांध, इको पार्क और देवगढ़ किला है। इन स्थानों पर जाकर आप अपने मन का शांत कर सकते है।

परिवार वालों के साथ भी आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते है। ट्रेवलर के लिए भी ये जगह एकदम बेस्ट है। यहां पर आपको शानदार नजारा देखने को मिलने वाला है। अगर धनौल्टी आप जाते है तो ऐसा लगेगा जैसे जन्नत में आ गए है।

पूरी जानकारी-

Also Read This: ऑटो सेगमेंट में आग लगाने आ गई Toyota Urban Cruiser Hyryder Car, जानें कीमत

NH334 के रास्ते से 6 घंटे 51 मिनट मानेसर से धनौल्टी आने में लगते है।

अप्रैल-जून और अक्टूबर-नवंबर का महीने घूमने के लिए एकदम सही है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून पास का हवाई अड्डा है।

ऋषिकेश और देहरादून रेलवे स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन है।

लैंसडाउन-

लैंसडाउन हिल स्टेशन भी आपके लिए एक अच्छी जगह है। यहां पर काफी जगह है। आप जाकर जगंल की सफारी कर सकते है। सफारी करना नहीं आता है तो आप वहां पर ट्रेनिंग भी कर सकते है। मानसेर से यह 7 घंटे की दूरी पर ही है।

आप ज्यादा सर्दी में यहां पर नहीं घूम सकते है। क्योंकि यहां पर बर्फबारी होती है। लैंसडाउन में आपको हरियाली ही हरियाली देखने को मिलने वाली है। वहां का नजारा आप एक बार देख लेंगे तो आपका भी वहां पर बार-बार आने का मन करेगा।

आने -जाने की पूरी डिटेल-

7 घंटे 5 मिनट आपको मानेसर से लैंसडाउन आने में लगते है।

अप्रैल से जून का महीना घूमने के लिए एकदम सही है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून नजदीकी का हवाई अड्डा है।

कोटद्वार रेलवे स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन

कोटद्वार बस स्टैंड नजदीकी बस स्टैंड है।

कनातल भी खूबसूरत जगह(Haryana Hill Stations)-

Also Read This: Weather News : दिल्ली में इस दिन होने वाली है बारिश, जानें अगले 7 दिनों का मौसम

मानेसर से 7 घंटे की दूरी पर कनातल शहर भी है। जो कि काफी शानदार और खूबसूरत जगह है। यहां पर आपको पहाड़ ही पहाड़ देखने को मिलने वाले है। पहाड़ों की सबसे शानदार जगह कनातल को ही मानी जाती है।

घूमने की जगह के साथ-साथ कनातल में धनोल्टी इको पार्क, कोडाई जंगल और कैम्प कार्निवाल कनाटल, बल्कि रोमांचकारी एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी है। जहां पर जाकर आप खूब एंजोए कर सकते है।

महत्वपूर्ण जानकारी-

लगभग 7 घंटे 14 मिनट मानसेर से आने में लगते है।

अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के महीने में आप घूमने जा सकते है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून पास का हवाई अड्डा है।

देहरादून रेलवे स्टेशन पास का रेलवे स्टेशन है।

चंबा बस स्टैंड पास का बस स्टैंड है।