Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनेगी 30 सड़के, सीएम ने किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News : Haryana के इस जिले में बनेगी 30 सड़के, सीएम ने किया ऐलान, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के इन जिलों में 30 सड़के बनने वाली हैं और इसकी सौगात सीएम ने दे दी।

इन सड़कों के बनने के बाद लोगों का सफर और भी आसान होने वाला हैं। आइए जानते है नीचे खबर में सीएम के इस ऐलान से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से-

हिसार जिला में 339 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा-

आपको बता दें कि हिसार जिले में में 339 करोड़ रुपये की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा बनेगा और इसके अलावा भी विस्तारीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया हैं।

Also Read This : Hisar Airport Flight : इस दिन हिसार हवाई अड्डे से उडेंगे जहाज, पहली फ्लाईट जाएगी अयोध्या

हिसार जिले में बनेगी 30 सड़के (Haryana News) –

मुख्यमंत्री ने हिसार में करीब 30 सड़क परियोजनओं का उद्घाटन किया। इसमें परिसर में 33 केवी सब स्टेशन, मौजूदा रनवे, ईंधन कक्ष, हवाई यातायात नियंत्रक भवन, हॉल, हवाई अड्डा परिसर में परिधि मार्ग, आपातकालीन मार्ग एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था शामिल होगी।

हांसी विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कें 27 करोड़ 76 लाख लागत से होगी तैयार (Haryana News) –

आपको बता दें कि हांसी विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कें 27 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाला हैं। इसके अलावा उकलाना विधानसभा की 7 सडक़ों के 25 करोड़ 34 लाख 63 हजार की लागत से सड़कों को को पुन विकसित की जाएगी।

बरवाला विधानसभा की 12 सडक़ों के 25 करोड़ 98 लाख 43 लागत से सड़के तैयार होने वाली हैं। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 सडक़ों के 24 करोड़ 75 लाख 58 हजार की लागत से सड़कों का चौड़ाकरण किया जाएगा।

Also Read This : Hisar News : हिसार में रेलवे पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस से लिया बदला, एक के बदले काटे तीन चालान

उकलाना में 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनेंगे बिजली वितरण निगम के सब स्टेशन (Haryana News)-

(Haryana News) मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि उकलाना में 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बिजली वितरण निगम के सब स्टेशन बनने वाले है जो 33 केवी सब स्टेशन होंगे।

इसके अलावा इसमें राजली में 9 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन, मिर्जापुर में 8 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले बिजली वितरण निगम के 33 के वी सब स्टेशन, राजली में 9 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन बनने वाले हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

हिसार जिला में 339 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा-

हिसार जिले में बनेगी 30 सड़के-

हांसी विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कें 27 करोड़ 76 लाख लागत से होगी तैयार-

उकलाना में 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनेंगे बिजली वितरण निगम के सब स्टेशन-