Haridwar Roadways Bus : हरियाणा रोडवेज अब फ्री में लेकर जाएगी हरिद्वार, 100 दिनों तक चलेगी मुफ्त बसें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haridwar Roadways Bus : हरियाणा रोडवेज ने एक अच्छा फैसला लेते हुए आपको हरिद्वार में स्नान करवाने का फैसला लिया है। जिसमें अब विभाग रोडवेज की बसें हरिद्वार के लिए चाने वाला है। जिसमें आपको कोई भी किराया नहीं देना है।

हरियाणा रोडवेज जींद डिपो के जीएम ने एक नोटिस जारी करते हुए लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। जिसमें बताया है कि अब उतराखंड हरिद्वार में स्नान करने के दिन आ गए हैं। Haridwar Roadways Bus

Also Read this- Haryana CM News : हरियाणा का ये स्कूल हो गया प्रमोट, सीएम सैनी ने दिए आदेश

जिसके लिए जिले से एक दिन में करीब हजारों लोग हरिद्वार स्नान के लिए जा रहे हैं। जींद के समाजसेवक बलजीत रेढू ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरियाणा रोडवेज आने वाले 100 दिनों में जिले के 12000 से भी ज्यादा लोगों को स्नान करवाने के लिए हरिद्वार लेकर जाएगा।

जींद जिले के जाजवान से चलेगी बस – (Haridwar Roadways Bus)

आज जींद जिले के गांव जाजवान से इस मुहीम की शुरूआत कर दी गई है।

हरियाणा रोडवेज जींद डिपो की ओर से कहा गया है कि जो भी भक्त हरिद्वार स्नान के लिए जाना चाहता है वो हरियाणा रोडवेज की बस में जा सकता है। जिसके लिए कुछ स्पेशल बसें भी चलाई गई है।

जो आप गंगा में स्नान करवाकर लाएगी। लोगों से इन बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। समाजसेवी ने बताया है कि जो बुजुर्ग, महिला, बच्चे अपनी गाड़ियों से हरिद्वार नहीं जा सकते हैं, उनके लिए हरियाणा रोडवेज ने ये खास प्रबंध किया है, जिसके तहत वो फ्री में हरिद्वार घूमकर आ सकते हैं। Haridwar Roadways Bus

Also Read this- Haryana new News : हरियाणा में यहां बनाया जाएगा नया जिला, सीएम सैनी ने की घोषणा

बलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद से पहले भी हरिद्वार के लिए बसें फ्री में जाती रही हैं और लोग सफर कर रहे हैं।

पानीपत से सालासर और खाटू श्याम के लिए है फ्री बस सेवा – (Haridwar Roadways Bus)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए लोगों को फ्री में रोडवेज बसों में लेकर जाया जाता है।

जिसमें अगर हम देखें तो पानीपत के चुलकाना धाम और सालासर, खाटू श्याम के लिए लोगों को फ्री में लेकर जाया जाता है। वहीं आपको बता दें कि ये फ्री बस सेवा पीछले करीब तीन साल से चल रही है। Haridwar Roadways Bus